आवाम सीएम से बोली तेरे स्पर्श मंे जादू है

0
22

प्रमुख संवाददाता
देहरादून। मुख्यमंत्री का करिश्माई जादू राज्य के अन्दर उस ऊंचाई पर पहुंच चुका है जहां सिर्फ पुष्कर ही पुष्कर नजर आ रहा है। उत्तराखण्ड की जनता अपने मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर इस कदर दीवानी हो रही है जैसा दीवानापन बडे-बडे फिल्म सितारों को देखकर लोगों में दिखाई देता है। उत्तराखण्ड की सियासत के बाजीगर माने जाने वाले मुख्यमंत्री को राज्य की जनता जिस तरह से अपना दुलार दे रही है और उन पर पुष्प वर्षा कर उन्हंे उत्तराखण्ड की सियासत मंे अभेद बनाये रखने का आशीर्वाद दे रही हैं उससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि अब मुख्यमंत्री आवाम के दिलों में इस कदर बस चुके हैं जैसे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आवाम के दिलों में आज के दौर मंे राज कर रहे हैं। आवाम के दिलों में मुख्यमंत्री की दीवानगी किस कदर सिर चढ़कर बोल रही है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह जब जगह-जगह होली मिलन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गये तो आवाम सीएम से बोली तेरे स्पर्श में जादू हैं।
उत्तराखण्ड की जनता आज यह सोचकर हैरान है कि जिस युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भाजपा की सरकारों मंे कभी मंत्री तक नहीं बनाया गया उन्हें जब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजनीति का नयाब हीरा मानते हुए उन्हें उत्तराखण्ड का मुख्यमंत्री बनाया तो आवाम की उम्मीदों को तभी बडे पंख लग गये थे कि मोदी और पुष्कर की जोडी उत्तराखण्ड के विकास का ऐसा खाका खींचेगी कि जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। मुख्यमंत्री ने दो साल बेदाग सत्ता चलाकर राज्य की जनता के मन मंे डबल इंजन सरकार को लेकर जो विश्वास पैदा किया है उसी का परिणाम है कि आज राज्य के चप्पे-चप्पे पर धाकड-धामी, धाकड़ धामी की गूंज सुनाई दे रही है। मुख्यमंत्री ने सत्ता चलाने के लिए अपने आपको आवाम का सेवक मानकर उनके दिलों को जीतने का जो सपना देखा था वह सपना हकीकत मंे बदलता चला गया और आज राज्य में हर तरफ सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी का जलजला देखने को मिल रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखण्ड के पहले ऐसे मुख्यमंत्री बन गये हैं जिन पर राज्य की जनता अभेद विश्वास कर रही है और युवा पीढी से लेकर मातृशक्ति मुख्यमंत्री को उत्तराखण्ड का भाग्य विधाता मानकर जिस तरह से उन्हें अपना खुला साथ और आशीर्वाद देते हुए दिखाई दे रही हैं उससे उत्तराखण्ड हर तरफ गुलजार होता हुआ दिखाई दे रहा है। मुख्यमंत्री की सादगी और उनका दिल अजीज होना आवाम को खूब रास आ रहा है क्योंकि मुख्यमंत्री कभी भी आवाम के बीच जाकर उनके साथ संवाद करने लग जाते हैं और सरकार का वह फीडबैक लेकर यह पता करते हैं कि सरकार कैसी चल रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रोड-शो उत्तराखण्ड के इतिहास मंे एतिहासिक माने जा रहे हैं क्योंकि जिस तरह से राज्य की जनता सडकों से लेकर मकान की छतों पर खडी होकर मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी का अभिनंदन और स्वागत कर उन्हंे उत्तराखण्ड का युग पुरूष मानकर उन पर फूलों की वर्षा कर रही हैं वह दृश्य हमेशा अलौकिक ही नजर आये हैं। मुख्यमंत्री होली मिलन कार्यक्रमों में जब आवाम के बीच पहुंचे तो मातृशक्ति ने तो उन्हें अपना खुलकर आशीर्वाद दिया और उनके सिर पर हाथ रखकर उन्हें जुग-जुग जिओ पुष्कर कहने का सिलसिला शुरू किया तो उसे देखकर कई बार मुख्यमंत्री खूब भाव विभोर भी हुये। अब तो आलम यह है कि जब मुख्यमंत्री जनता के बीच जाते हैं तो दर्जनों हाथ उन्हें छूने के लिए बेताब हो जाते हैं और वह यह बोलने से नहीं चूकते कि सीएम साहब तेरे स्पर्श में जादू है।

LEAVE A REPLY