देहरादून(नगर संवाददाता)। भारत सरकार के आयकर विभाग के महाराष्ट्र ठाणे स्थित कार्यालय द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से घोषित प्रत्याशी गणेश गोदिया के उत्पीडन किये जाने के विरोध में मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को संबोधित ज्ञापन कांग्रेसियों ने उत्तराखंड की संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल से मिलकर सौंपा और प्रत्याशी का उत्पीडऩ बंद किये जाने की मांग की है।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश की संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि गणेश गोदियाल को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा उत्तराखंड के गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है और पार्टी प्रत्याशी घोषित होने के उपरांत गणेश गोदियाल द्वारा लोकसभा क्षेत्र में अपना प्रचार प्रसार शुरू कर दिया गया है और ऐसे समय में एक सोची समझी रणनीति के तहत केन्द्र की भाजपा सरकार के दवाब में महाराष्ट्र आयकर विभाग द्वारा चुनावी प्रक्रिया के दौरान उनको 22 मार्च को साढे ग्यारह बजे व्यक्तिगत स्प से उपस्थित होने का सम्मन भेजा गया है।
इस अवसर पर ज्ञापन में कहा गया कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी को सम्मन भेजा जाना तर्क संगत प्रीत नहीं होता है और इससे यह भी प्रतीत होता है कि केन्द्र सरकार के अधीनस्थ आने वाले आयकर विभाग सहित अन्य केन्द्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग कर कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में जानबूझ कर बाधाउत्पन्ना करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर ज्ञापन में कहा गया कि इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए आदर्श चुनाव आचार सहिता के तहत आयकर विभाग को दिशा निर्देश जारी किया जाये। इस अवसर पर उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिया गया। इस अवसर पर मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी, महेन्द्र सिंह नेगी गुरूजी, विकास नेगी, विशाल मौर्या आदि शामिल रहे।