नोटिस से डरने वाला नहीं, हर जांच को तैयार

0
27

देहरादून(नगर संवाददाता)। लोकसभा चुनाव की गहमा गहमी के बीच उत्तराखंड में इनकम टैक्स विभाग के एक बार फिर नोटिस देने पर सियासत गरमा गई है। पौड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व उम्मीदवार गणेश गोदियाल को इनकम टैक्स विभाग ने एक साथ तीन नोटिस भेजे हैं, और जिसे लेकर सवाल उठने लगे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने कहा है कि वह चुनाव को प्रभावित करने की भाजपा साजिश रच रही है और भाजपा पूरी तरह से डरी हुई और अपनी हार से वह इस प्रकार का प्रपंच रच रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार से नोटिसों से वह डरने वाले नहीं है। उन्होंने भाजपा पर घटिया मानसिकता का आरोप लगाया है।
यहां कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स विभाग की ओर से उन्हें तीन नोटिस भेजे गये है और एक स्वयं उनके नाम का है, एक पत्नी एवं एक फर्म के नाम का है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र ठाणे में तत्काल हाजिर होने को कहा गया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार उन्हें जीतने नहीं देना चाहती है और इसलिए ईडी और इनकम टैक्स का भय दिखा रही है। उन्होंने कहा कि वह डरने वाले नहीं है और हर जांच कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि वह भगत सिंह के अनुयायी है और फांसी पर चढऩे के लिए भी तैयार रहेंगें। उन्होंने कहा कि भाजपा सावरकर की अनुयायी है। गणेश गोदियाल ने इसे डराने की साजिश बताया है। साथ ही उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि वह डरने वाले नहीं हैं और हर जांच के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि पौडी लोकसभा क्षेत्र की जनता पूरी तरह से उनके साथ है और उनका आशीर्वाद उनके साथ है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि उनकी एकतरफा बढ़त को देखते हुए भाजपा पचा नहीं पा रही है और भाजपा घटिया मानसिकता पर उतर आई है और इनकम टैक्स विभाग का सहारा ले रही है ताकि वह उन्हें उलझा व हतोत्साहित कर सके और चुनाव में बाधा पहुंच सके।
उन्होंने कहा कि पिछले तीन चार माहों से भाजपा की कोशिश थी लेकिन वह परवान नहीं चढ़ सकी और भाजपा को विनम्रता से कहा है कि हम भगत सिंह के अनुयायी है और भाजपा सावरकर की, उन्होंने कहा कि इस प्रकार से डर से डरते नहीं है। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने कोई उल्लंघन ही नहीं किया तो आखिर किस बात का नोटिस दिया जा रहा है और उन्होंने अपने सीए और अधिवक्ता को इसका जवाब देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव भाजपा के हाथ से खिसक रहा है। उन्होंने कहा कि हम ईमानदारी के साथ चुनाव लड़ रहे है और केन्द्र की सरकार उन्हें जीतने नहीं देना चाहती है और क्षेत्र की जनता उन्हें हारना नहीं देख सकती है। उन्होंंने कहा कि पौडी लोकसभा सीट पर दो व्यक्तियों के बीच चुनाव हो रहा है और एक ने गांव में बचपन बिताया और वह पहाड़ की पीड़ा को जाते है और एक दिल्ली से सीधे गढ़वाल आयातित है। उन्होंने कहा कि यह लोग नरेन्द्र मोदी, अमित शाह एवं जे पी नडडा के नाम पर चुनाव लड़ रहे है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि बदरीनाथ के विधायक रहे राजेन्द्र भंडारी से भाजपा में जाने से नुकसान हुआ है लेकिन उनके स्थान पर काबिल व्यक्ति कोई न कोई जरूर आयेगा और राजेन्द्र भंडारी के कृत्य से कार्यकर्ता दुखी है और कल गोपेश्वर में कई भाजपाईयों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है और प्रदेश के नेताओं को संयम बरतने की जरूरत है।
गोदियाल ने कहा कि 2०16 में भी उन्हें डराने और फंसाने की कोशिश हुई थी, लेकिन जांच में कुछ नहीं निकला। गणेश गोदियाल ने नोटिस की टाइमिंग पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग को लेकर कांग्रेस पहले भी सवाल उठाती रही है और अब ठीक चुनाव के वक्त भेजे गए नोटिस को लेकर इस पर संग्राम होना तय माना जा रहा है। इस अवसर पर वार्ता में पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, गरिमा दसौनी, गोदावरी थापली, विकास नेगी, विकास जुगरान, प्रणिता बडोनी, विशाल मौर्य, अमरजीत सिंह, शीशपाल सिंह बिष्ट आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY