सीएम-डीजीपी के नशामुक्त उत्तराखण्ड संकल्प को पंख लगाती खाकी

0
74

आज एसपी देहात लोकजीत सिंह व प्रेमनगर सीओ रीना राठौर ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि पिछले कुछ समय से सेलाकुई थाना प्रभारी शैंकी कुमार दरोगा अनित कुमार, भारत सिंह, कांस्टेबल सुधीर, उपेन्द्र भण्डारी, सोहन, फरमान, मुकेश, रंजित राणा, मुकेश भट्ट और मुकेश पुरी के साथ नशा तस्करों की खोज के लिए गुप्त ऑपरेशन चला रहे थे क्योंकि उन्हें इस बात की सूचना मिली थी कि बरेली के कुछ बडे नशा तस्कर इंडस्ट्रियल एरिया और शिक्षण संस्थानों के आस-पास युवा पीढी को स्मैक बेचने का धंधा कर रहे हैं। एसपी देहात ने बताया कि नशा तस्करों को पकडने के लिए उन्होंने टीम को साधे वस्त्रों में इलाके के अन्दर तैनात किया हुआ था। उन्होंने बताया कि 2०25 तक उत्तराखण्ड को ड्रग्स फ्री बनाने के मिशन पर काम किया जा रहा है और इसी के चलते सेलाकुई थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ लोकसभा चुनाव को देखते हुए इलाके में सधन चैकिंग अभियान चलाया हुआ है और उसी के चलते पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर जब फरीदपुर बरेली निवासी फुरकान व मौ० फरमान को हिरासत में लिया तो उनके पास से एक सौ चार ग्राम स्मैक बरामद हुई उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस स्मैक की कीमत लगभग 32 लाख रूपये है।
बता दें कि डीजीपी अभिनव कुमार ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी जनपदों के कप्तानों को बैरियरों पर सधन चैकिंग के आदेश दे रखे हैं और हर इलाके में चप्पे-चप्पे पर संदिग्धों की धर पकड का आदेश दिया हुआ है। यही कारण है कि राजधानी पुलिस ने नशा तस्करों को अपनी रडार पर ले रखा है और सेलाकुई थाना प्रभारी ने जिस तरह से अपनी टीम के साथ अफसरों के निर्देशन में कुख्यात नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है उससे पुलिस टीम अब उन नशा तस्करों की चैन को तोडने के मिशन में आगे बढेगी जो राजधानी में नशा तस्करी के लिए नशा तस्करों को आगे किये हुये हैं।

LEAVE A REPLY