क्या भाजपा में शामिल कांग्रेसियों के दामन होंगें पाक साफ

0
22

देहरादून(नगर संवाददाता)। लोकसभा से पहले कांग्रेस का कुनबा कम होता जा रहा है । कांग्रेस से जुड़े तमाम कार्यकर्ता, पूर्व विधायक और विधायक भी भाजपा का दामन थांम रहे है। वहीं बद्रीनाथ से कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी ने भी कांग्रेस का साथ छोड़ दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ली जिससे सियासत गरमाई हुई है । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा है कि जिन कांग्रेसजनों को दवाब की राजनीति चलकर भाजपा में शामिल किया है क्या उनके ऊपर लगे दाग भाजपा की वाशिंग मशीन व वाशिंग पाउडर में पाक साफ हो जायेंगें या भाजपा उनकी जांच को बरकरार रखेगी। इस प्रश्न उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट से पूछा है और उन्हें इसका जवाब देना होगा ।
उन्होंने कहा कि जो कांग्रेसी चरित्रवान लोग हैं और वह भाजपा में चले जाए तो इससे शुभ संकेत कांग्रेस के लिए नहीं हो सकते है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1977 में एक बार ऐसा हुआ और कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने पूरी ताकत लगाकर कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया। उन्होंने कहा कि हम दोबारा से पूरी मेहनत के साथ जमीनी कार्यकर्ता के साथ कांग्रेस को खड़ा करेंगे ।
इस अवसर पर माहरा ने कहा की राजेंद्र भंडारी के जाने के बाद पूरे चमोली जनपद में एक अलग सा उत्साह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में देखने को मिल रहा है । उन्होंने कहा कि वह यह पूछ रहे हैं की चमोली में 17 लोग करेंट से मरे, लगातार भू धंसाव से जोशीमठ बर्बाद हुआ , अंकिता भंडारी को न्याय नहीं मिला , केदारनाथ में से सोना चोरी हुआ और उस पर जांच तक नहीं बैठी और उसके बाद भी राजेन्द्र भंडारी अपने आप को एवं पत्नी को बचाने के लालच में भाजपा में चले गये गए।
उन्होंने कहा कि अब राजेन्द्र भंडारी के भाजपा में जाने के बाद जो कार्यकर्ता घरों में बैठे थे वह भी घरों से बाहर निकले हैं और उनमें उत्साह बढ़ाने वाला है और वह फिर से पार्टी को मजबूत करने में जुट गये है। उन्होंने कहा कि ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा पर वित्तीय अनियमिताओं के आरोप है और चौबटटाखाल के केशर सिंह नेगी पर 55 लाख घोटाले के आरोप में मुकदमा दर्ज है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से दिनेश धनै के बेटे कनक धनै पर दुष्कर्म व मारपीट का मुकदमा दर्ज हे और राजेन्द्र भंडारी भाजपा में शामिल होने से आठ घंटे पहले भाजपा पर आरोप प्रत्यारोप करते हुए सोशल मीडिया पर दिखाई दिये और उन पर राजजात यात्रा व पत्नी पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप है जिस पर 27 मार्च को फैसला आना है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार विजयपाल सजवाण पर भी आरोप है उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविन्द सिंह कुंजवाल ने कहा कि चुनाव लडने के लिए धन की आवश्यकता होती है तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट इसके जवाब में कहते है भाजपा में आ जाओ चुनाव लडा देंगें। उन्होंने कहा कि महेन्द्र भटट कह रहे है कि कई कांग्रेस के सिटिंग विधायक उनके संपर्क में है तो भट्ट नामों का भी खुलासा करें। उन्होंने कहा कि भाजपा दोषी लोगों को अपनी पार्टी में शामिल कर रही है। इस अवसर पर कांग्रेस ने अपनी बनाई गई मशीन में सभी को डाल दिया। इस अवसर पर वार्ता में मथुरादत्त जोशी, नवीन जोशी, हेमा पुरोहित, विकास नेगी, संदीप चमोली, अमरजीत सिंह, शीशपाल सिंह बिष्ट आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY