प्रमुख संवाददाता
देहरादून। भारत निर्वाचन आयोग ने छह राज्यों के गृह सचिवों को हटाने के आदेश दिये हैं, इसके साथ ही मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटा दिया गया।
आज भारत निर्वाचन आयोग ने छह राज्यों गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, हिमाचल और उत्तराखण्ड के गृह सचिव को हटाने के आदेश दिये हैं, इसके साथ ही मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटा दिया गया है। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी को हटाने के लिए भी आवश्यक कार्यवाही की है। चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह सन्धु की तरफ से कहा गया है कि इन राज्यों में मुख्यमंत्री कार्यालय में दोहरे प्रभार वाले अधिकारियों को हटाने का उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया के दौरान निष्पक्षता में सम्भावित समझौते को कम करना है।