राज्य सरकार शीघ्र करें गोर्खा कल्याण परिषद का गठन

0
67

देहरादून(नगर संवाददाता)। गोर्खा प्रकोष्ठ भाजपा के तत्वावधान में लार्ड वेंकटेश्वर वैडिंग प्वाइंट में एक गोर्खा सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सम्मेलन में राज्य सरकार से गोर्खा कल्याण परिषद का गठन शीघ्र करना चाहिए की वकालत की गई और इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक पत्र भी भेजा गया है।
इस अवसर पर गोर्खा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक शाही ने अवगत कराया कि इस सम्मेलन में गोर्खा समुदाय की सम सामयिक विषयों को रखा गया और समुदाय की सामाजिक एवं राजनैतिक पृष्ठभूमि के विषय पर चर्चा भी की गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथि, संयोजक अभिषेक शाही,सह संयोजक कैप्टन दिनेश प्रधान, कार्यक्रम अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शाह , कर्नल माया गुरूंग ने दीप प्रज्जवलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बताया गया कि उत्तराखण्ड में निवासरत गोर्खाली समाज की संख्या लगभग 12 लाख से भी अधिक है और अधिकतर गोर्खा भारतीय सेना में अपनी वीरता और अनुशासन के लिए जाने जाते है और राजनैतिक परिवेश में गोर्खा समुदाय का ज्यादा अनुभव नहीं है।
इस अवसर पर आज के मुख्य वक्ता समाज की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा ने बहुत ही विस्तार से गोर्खाली समाज की समस्याओं एवं राजनैतिक स्थिति से अवगत कराते हुए समुदाय के उत्थान एवं प्रगति हेतु कुछ बिंदुओं को रखा और जिसमे उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार को गोर्खा कल्याण परिषद का गठन शीघ्र करना चाहिए ताकि समाज की समस्याओं को रखने में प्रतिनिधित्व तय हो। इस अवसर पर सम्मेलन में आज कई वक्ताओं ने इस विषयमें अपने विचार रखे। इस अवसर पर सेनि ब्रिगेडियर पी एस गुरूंग, राजेश प्रधान, सुरेंद्र थापा , वरूण क्षेत्री, हरि बहादुर पुन , पदम शाही, सुश्री विनय गुरूंग, ज्योति कोटिया, सपना मल्ल सहित विभिन्न क्षेत्रों से आये पूर्व सैनिक, मातृशक्तियां व युवा इस सम्मेलन में उपस्थित रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी प्रभा शाह एवं पंडित गोविंद प्रसाद पंथी ने संयुक्त रूप से किया।

LEAVE A REPLY