नशे पर कप्तान का प्रहार

0
25

अल्मोडा(प्रमुख संवाददाता)। जनपद में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस कप्तान ने ऑपरेशन चला रखा है और वह युवा पीढी को नशे के दलदल से बचाने के लिए समूची टीम को नशा तस्करों की खोज में लगाये हुये हैं। पुलिस कप्तान का साफ कहना है कि मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड को नशामुक्त करने का जो संकल्प लिया हुआ है उसे धरातल पर उतारने के लिए उनकी टीम चप्पे-चप्पे पर नशा माफियाओं को अपनी रडार पर लिये हुये है। पुलिस कप्तान ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर अल्मोडा के एक युवक को सलाखों के पीछे पहुंचाकर उसके कब्जे से बडी मात्रा में चरस बरामद की है। कप्तान का कहना है कि नशा माफियाओं के सारे नेटवर्क को नेस्तनाबूत करने तक वह खामोश नहीं रहेंगे।
आज जिले के पुलिस कप्तान देवेन्द्र पींचा ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशामुक्त उत्तराखण्ड के संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए उन्होंने जनपद की पुलिस व एसओजी को मैदान में उतारा हुआ है और उन्हें हर छोटे-बडे नशा तस्कर को सलाखों के पीछे पहुंचाने का मिशन दे रखा है। पुलिस कप्तान ने बताया कि एक गोपनीय सूचना के आधार पर उन्होंने मोरनोला चौकी प्रभारी और उनकी टीम को इलाके में संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड के आदेश दिये क्योंकि उन्हें सूचना मिली थी कि एक नशा तस्कर इलाके में युवा पीढी को नशा बेचने के लिए आ रखा है। पुलिस कप्तान ने बताया कि संदिग्ध अवस्था में प्रकाश मेहरा को जब हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से काफी मात्रा में चरस बरामद हुई। पुलिस कप्तान ने बताया कि नशा तस्कर से जब पूछताछ की गई तो उसने खुलासा किया कि यह चरस अपने ही गावं में ही बनाई थी जिसे ऊचे दाम पर बेचने के लिए वह चरस को हल्द्वानी ले जा रहा था। पुलिस कप्तान ने कहा कि समूचे जनपद को नशामुक्त बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है।

LEAVE A REPLY