मोदी-धामी की जोडी से खिलेगा कमल!

0
60

प्रमुख संवाददाता
देहरादून। उत्तराखण्ड मंे सरलता और धाकडपन से सत्ता चला रहे मुख्यमंत्री का काम राज्य की जनता को खूब रास आ रहा है और भाजपा को पूरा यकीन है कि मुख्यमंत्री के अब तक के काम को देखते हुए पंाचो लोकसभा सीटों पर वह कमल खिलायेंगे। उत्तराखण्ड में हवाई सेवाओं में मुख्यमंत्री ने जो लम्बी छलांग लगाई है उसे देखकर देशभर के लोग मुख्यमंत्री की राजनीतिक सोच के कायल हो रहे हैं। वहीं लोकसभा चुनाव में पांचो सीटे जीतने के लिए पुष्कर बेताब नजर आ रहे हैं और यही कारण है कि दिल्ली में उम्मीदवारों के चयन में मुख्यमंत्री भी शामिल रहे इसके चलते यह चर्चाएं तेज हैं कि चुनाव मंे मुख्यमंत्री की पसंद वाले राजनेताओं को चुनावी रणभूमि में उतारने के लिए भाजपा हाईकमान अपनी हरी झण्डी दे सकता है? उत्तराखण्ड के विकास के लिए देश के प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री की झोली में जिस तरह से बडी-बडी विकास योजनाओं का तोहफा उन्हें दिया है उसे देखकर उत्तराखण्ड में डबल इंजन का एक बडा रूतबा देखने को मिल रहा है। उत्तराखण्ड में पर्यटन, धर्माटन को बडे विजन के साथ उसे विशाल रूप देने का जो काम प्रधानमंत्री ने किया है उसके चलते उत्तराखण्ड के पर्यटन और धर्माटन को एक नई उडान भरते हुए देखा जा रहा है। आवाम में चर्चा है कि उत्तराखण्ड जिस तरह से विकास की एक नई राह पर चल निकला है उसे देखकर साफ नजर आ रहा है कि मोदी-धामी की जोडी लोकसभा की पांचो सीटों पर कमल खिलाने का पूरा प्लान तैयार कर चुके है। मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार और संगठन के साथ मिलकर चुनाव को सफलता के साथ लडने के लिए खाका तैयार कर लिया है जबकि कांग्रेस का चुनावी बिगुल कब बजेगा यह अभी एक पहेली ही दिखाई दे रहा है।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यह इल्म हो गया है कि उत्तराखण्ड की सत्ता अब एक सफल युवा राजनेता के हाथों में है जो राज्य को नई दिशा में ले जाने के लिए रात-दिन एक किये हुये है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अब तक का कार्यकाल बेदाग रहा है और उसी के चलते वह भाजपा के दिग्गज राजनेताओं की पाठशाला में अव्वल नजर आ रहे हैं इससे उन्हें यह आभास हो गया है कि उत्तराखण्ड अब विकास की एक नई पठकथा लिख रहा है जिसके चलते 2025 में उत्तराखण्ड आदर्श राज्य की श्रेणी में आकर खडा हो जायेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी आवाम के बीच जिस तरह से अपनी एक बडी पहचान बनाने में कामयाब हो गये हैं उससे विपक्षी दलों को सम्भवतः यह समझ नहीं आ रहा है कि वह लोकसभा चुनाव में आवाम के बीच किन मुद्दों को लेकर सरकार की घेराबंदी करें?
मुख्यमंत्री ने जबसे पदभार संभाला है तबसे वह गढवाल और कुमांऊ के हर जिले में दर्जनों बार दोरा कर चुके हैं और वहां के विकास के लिए उन्होंने जिस तरह से बडी-बडी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए बडी पहल की वह आवाम को खूब रास आ रहा है। पुष्कर ंिसह धामी उत्तराखण्ड के पहले ऐसे मुख्यमंत्री बन गये हैं जिन्होंने पहाड व मैदान के हर जिले में रात्रि प्रवास कर वहां के लोगों के बीच जाकर चौपाले लगाई और उन्हें यह यकीन दिलाया कि सरकार हर संकट के दौर में उनके साथ खडी रहेगी। चुनाव की आहट से पूर्व मुख्यमंत्री ने हर जिले में रोड शो किये तो जनता का जनसैलाब उनका स्वागत करने की दिशा में सडक से लेकर मकानों की छतों पर उमडा हुआ दिखाई दिया उसे देखकर साफ झलक गया कि आज राज्य की जनता पुष्कर सिंह धामी को अपना लोकप्रिय मुख्यमंत्री मान चुकी है। मुख्यमंत्री ने लम्बे समय पूर्व ही यह ऐलान कर दिया था कि लोकसभा की उत्तराखण्ड में पांचो सीटों पर भाजपा प्रत्याशी बडी जीत हासिल करेंगे क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखण्ड को आदर्श राज्य बनाने के लिए जिस तरह से अपना साथ दे रखा है उसी का परिणाम है कि आज राज्य में चारो ओर विकास की नई बयार बह रही है। उत्तराखण्ड के पर्यटन व धर्माटन को एक नई पहचान दिलाने के लिए प्रधानमंत्री ने उत्तराखण्ड में जगह-जगह हैली सेवाओं का तोहफा पुष्कर सिंह धामी की झोली में डाला है उसे देखकर राज्य की जनता मोदी-पुष्कर की जुगल जोडी से बडी उम्मीद लगा चुकी है कि यह जोडी 2025 तक उत्तराखण्ड को देश का अग्रणीय राज्य जरूर बना देगी।

LEAVE A REPLY