मुख्यमंत्री धामी की युवाओं को 25० करोड़ की सौगात

0
99

देहरादून(संवाददाता)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी युवाओं की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए उनके साथ खड़े हुए नजर आ रहे है। युवाओं को जहां सरकारी नौकरियों का मुख्यमंत्री तोहफा दे रहे है वहीं युवाओं को आगे ले जाने के लिए उन्होंने उनके लिए 25० करोड़ की सौगात देकर यह साफ कर दिया है कि वह देश के भविष्य के साथ खड़े है। उत्तराखंड की सरकार युवाओं को फ्री शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का मौका दे रही है। हाल ही में धामी सरकार ने युवाओं को लेकर महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की है। प्रदेश में 38वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन होने वाला है। इसके लिए उत्तराखंड सरकार 25० करोड़ रुपये का समावेश करने वाली है। इससे युवाओं की खेल में रुचि बढ़ेगी और वो अपने भविष्य को अलग दिशा दे पाएंगे।
इस अवसर पर इसके साथ ही देश-दुनिया में प्रदेश का नाम रोशन होगा। उनकी और प्रदेश की भी लोकप्रियता बढ़ेगी। धामी सरकार ने युवाओं को लेकर जिन महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की है, वो कुछ इस प्रकार से हैं की प्रदेश में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन हेतु 25०.०० करोड़ रूपए, खेल महाकुम्भ आयोजन हेतु लगभग 27.०० करोड़ रूपए, ग्रामीण क्षेत्रों में मिनी स्टेडियम हेतु 15.०० करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। इस दौरान सरकार ने राज्य और राष्ट्रीय युवा महोत्सव के आयोजन हेतु 1०.०० करोड़ रुपए, शैक्षिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत छात्रवृत्तियों हेतु 1०.०० करोड़ रुपए, अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाडियों को पुरस्कार, आर्थिक सहायता हेतु आठ करोड़ रुपए, उद्यमिता, कौशल एवं नवाचार को बढावा दिये जाने हेतु सात करोड़ रुपए, प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन हेतु वित्तीय वर्ष 2०24-25 में पांच करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इस दौरान अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाडियों को पुरस्कार ध् आर्थिक सहायता हेतु आठ करोड़ रुपए, वर्क फोर्स डेवलपमेंट फॉर मार्डन इकोनॉमी हेतु पांच करोड़ रुपए,मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना हेतु वर्ष 2०24-25 में लगभग चार करोड़ रुपए, मुख्यमंत्री शेवनिंग उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत दो करोड़ रुपए, विदेश रोजगार प्रकोष्ठ बनाया गया है।

LEAVE A REPLY