प्रमुख संवाददाता
देहरादून। उत्तराखण्ड में जिस धाकड़ अंदाज में युवा मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचारियों और घोटालेबाजों की नाक में नकेल डालने का जो ऑपरेशन शुरू कर रखा है उससे साफ नजर आने लगा है कि अब कुछ पूर्व सरकारों में भ्रष्टाचार से अकूत दौलत कमाने वाले कुछ भ्रष्ट राजनेताओं की कुंडली खंगालने का मिशन जरूर शुरू होगा और यह भी तय है कि अपने आपको राजनीति का बाहुबली समझने वाले भ्रष्ट राजनेता अब पुष्कर राज में बच नहीं पायेंगे क्योंकि मुख्यमंत्री का साफ कहना है कि वह एक-एक भ्रष्टाचारी को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाकर ही चैन से बैठेंगे। मुख्यमंत्री ने जिस विजन के साथ उत्तराखण्ड को भ्रष्टाचारमुक्त करने का संकल्प लिया हुआ है उसे देखते हुए कुछ भ्रष्ट राजनेता जो अपने आपको उत्तराखण्ड का भाग्यविधाता समझते आ रहे थे उनकी धडकने इस बात को लेकर जरूर तेज हो चुकी हैं कि धाकड़ मुख्यमंत्री कभी भी उनके भ्रष्टाचार की कुंडली का पोस्टमार्टम करने के लिए आगे आ जायेंगे।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुष्कर सिंह धामी की स्वच्छ राजनीति का पैमाना देखकर उन्हें अपना सखा बना रखा है और यही कारण है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भ्रष्टाचारियों और घोटालेबाजों को अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है और संदेश दे रखा है कि पूर्व सरकारों में भी अगर किसी ने भ्रष्टाचार और घोटाले किये थे उन्हें किसी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा। मुख्यमंत्री धाकड़ अंदाज में सत्ता चला रहे हैं और उन्होंने जिस तरह से राजधानी के पॉवरफुल उद्यमी सुधीर विंडलास के खिलाफ सीबीआई जांच कराने की संस्तुति कराकर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया वह यह बताने के लिए काफी है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी न्याय का तराजू हाथ में लेकर सबके साथ एक जैसा इंसाफ कर रहे हैं। कितनी हैरानी वाली बात है कि जिस सुधीर विंडलास पर पूर्व सरकारें और पूर्व डीजीपी उसके धोखाधडी के मामले देखने के बाद भी उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का कभी दम नहीं दिखा पाये वहीं युवा राजनेता पुष्कर ंिसह धामी ने बाहुबली समझने वाले सुधीर विंडलास को जिस तरह से मिट्टी में मिलाया उससे हर भू-माफिया के मन में एक बडा डर देखने को मिला। मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी पहले ऐसे दबंग मुख्यमंत्री देखने को मिले जिन्होंने राजधानी के एक बडे वकील को सिस्टम के साथ धोखा करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भिजवाया और उसी से यह साफ हो गया था कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुराने भ्रष्टाचार, घोटाले और धोखाधडी के खेल खेलने वालों की कुंडली खंगालकर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का ऑपरेशन शुरू कर दिया है।