सचिवालय के पास गरजे विभिन्न विभागों के प्रशिक्षित बेरोजगार

0
27

देहरादून(नगर संवाददाता)। उत्तराखंड बीएड डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने प्राथमिक, सहायक अध्यापक, प्रवक्ता जीआईसी एवं प्रवक्ता पॉलिटैक्निक में सीधी भर्ती के अधियाचित रिक्त पदों पर लंबित अधियाचन में विद्यमान विसंगतियों का शीघ्र निराकरण एवं विज्ञापन जारी कर भर्ती किये जाने की मांग को लेकर राजधानी में प्रशिक्षित बेरोजगारों ने रैली निकालकर सचिवालय कूच किया और जहां पर पुलिस ने बैरीकैडिंग लगाकर सभी को रोक लिया गया और इस बीच पुलिस व प्रदर्शनकारियों में धक्का मुक्की हुई और बाद में सभी वहीं पर धरने पर बैठ गये। इस दौरान उत्तराखंड बेरोजगार संघ एवं राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के पदाधिकारियों ने अपना समर्थन दिया।
यहां उत्तराखंड बीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के बैनर तले प्रशिक्षितों ने अपनी विभिन्न मांगों के समाधान के लिए प्रशिक्षित बेरोजगारों ने रैली निकालकर सचिवालय कूच किया और जहां पर पुलिस ने बैरीकैडिंग लगाकर सभी को रोक लिया गया और इस बीच पुलिस व प्रदर्शनकारियों में धक्का मुक्की हुई और बाद में सभी वहीं पर धरने पर बैठ गये और राज्य सरकार व विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
इस अवसर पर प्रशिक्षित बेरोजगारों ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती में उच्चतम न्यायालय द्वारा बीएड एवं एनआईओएस डीएलड को पूर्ण: बाहर कर दिया गया है और राज्य शासन प्रशासन द्वारा शिक्षक भर्ती नियमावली में शीघ्र संशोधन कर विज्ञापन जारी किया जाये और बीते रोज कैबिनेट की बैठक में कला विषय से संबंधित शिक्षक भर्ती नियमावली में संशोधन कर बीएड को अनिवार्य कर दिया है और नियमावली में विद्यमान विसंगतियों का शीघ्र निराकरण किया जाये जिसके कारण लंबे समय से आयोग में लंबित, गतिमान सहायक अध्यापक एलटी के 1572 पदों पर भर्ती का विज्ञापन आचार संहिता से पहले जारी किया जाये।
इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा प्रवक्ता संवर्ग में सीधी भर्ती के अधियाचित 613 पदों पर आयोग में लंबित अधियाचन में विद्यमान दिव्यांगजन आरक्षण की विसंगतियों का शीघ्र निराकरण आचार संहिता से पूर्व किया जायेगा और राजकीय पॉलिटैक्निक प्रवक्ता के रिक्त 437 पदों पर आयोग में लंबित का विसंगतियों को दूर कर विज्ञापन जारी किया जाये। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से प्रदेश के शिक्षा मंत्री के ज्ञापन प्रेषित कर कार्यवाही किये जाने की मांग की गई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के प्रशिक्षित बेरोजगार सचिवालय कूच में शामिल रहे।

LEAVE A REPLY