शिकंजे मंे वन माफिया

0
118

उत्तरकाशी(संवाददाता)। उत्तराखण्ड के नये डीजीपी ने अपराधियों, माफियाओं पर नकेल लगाने का ऑपरेशन शुरू करने के साथ ही पुलिस कप्तानों को वन माफियाओं की नाक में नकेल डालने का खुला संदेश दिया है और साफ कहा है कि वनों में जनवरों की हत्या कर उनकी खालों की तस्करी करने वालों पर पैनी निगाह रखी जाये और उसके लिए खुद भी डीजीपी ने ऐसे वन माफियाओं पर अपनी रडार लगा दी है जो वनों में जीव-जंतुओं के साथ अत्याचार कर उन्हें मौत की नींद सुला देते हैं। डीजीपी के ऑपरेशन वन माफिया को लेकर पुलिस कप्तान ने जंगलों में अपना खुफिया तंत्र मजबूत कर रखा है और उसी के चलते कभी पुलिस टीम कीमती काठ की लकडी के साथ तस्करों को दबोच रही है तो वहीं एक गोपनीय सूचना के बाद पुलिस कप्तान ने लैपर्ड की खाल की तस्करी करने आये एक तस्कर को दबोचने का गुप्त ऑपरेशन चलाया और वाइल्ड लाइफ याइम कंट्रोल व्यूरो दिल्ली की एक संयुक्त गठित टीम ने एक तस्कर को दबोचकर उसके पास से लेपर्ड की दो खालें बरामद की हैं और उससे यह पता लगाया जा रहा है कि यह लैपर्ड की खालें आखिर उसके पास कहां से आई और अगर किसी लैपर्ड का शिकार किया गया तो यह शिकार करने के लिए कौन-कौन दरिंदे बने थे?
डीजीपी अभिनव कुमार ने पुलिस को राज्य में मानव सम्बन्धी अपराधों के साथ-साथ वन्य जीव व जीवों के अंगों की तस्करी को गम्भीरता से लेते हुये उसके नियंत्रण व प्रभावी रोकथाम के निर्देश दिये हुये हैं और उन्होंने वन माफियाओं व वन तस्करों पर अपनी रडार लगा रखी है जिसके चलते कोई भी तस्कर अपने खेल में सफल न हो सके। डीजीपी के ऑपरेशन वन तस्कर को धरातल पर उतारने के लिए पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी द्वारा जनपद में वन्य जीव एवं जीवों के अंगों की तस्करी के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुये तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के लिए एक बडा खाका तैयार किया हुआ है जिसमें सभी तस्करों को दबोचने का गोपनीय ऑपरेशन चलाया जा सके। पुलिस कप्तान को एक वन तस्कर के बारे में गोपनीय सूचना मिली कि वह लैपर्ड की खालें बेचने के लिए इलाके में धूम रहा है। इसी के तहत जनपद में पुलिस व एसओजी की टीमें संदिग्ध तत्वों, तस्करों, माफियाओं को चिन्हित कर उन पर लगातार कार्यवाही कर रही है। पुलिस कप्तान ने बताया कि एसओजी द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी करते हुये एक सटीक जानकारी जुटायी गयी। जिस पर पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन प्रशान्त कुमार द्वारा एसओजी प्रभारी प्रकाश राणा, थानाध्यक्ष पुरोला मोहन कठैत एवं वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल व्यूरो दिल्ली की एक संयुक्त टीम गठित की गयी। टीम ने देर रात्रि को जाल बुनते हुये थाना पुरोला क्षेत्र से देहरादून- नौगांव राष्ट्रीय राजमार्ग पर जरड़ाखड्ड के पास से वरुण उर्फ लक्की नामक तस्कर को लैपर्ड की खाल की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से दो खालें बरामद हुयी हैं। पुलिस द्वारा वन्य जीव की खाल की तस्दीक हेतु वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस कप्तान ने बताया कि वन तस्कर के खिलाफ वन जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और उसका अपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है। पुलिस कप्तान ने बताया कि तस्कर खालों को रिखनाड़ लाखामण्डल के जंगलों से लाकर तराई के एरिया में उच्च दामों पर बेचने के लिये ले जा रहा था, जिसको एसओजी व पुलिस की टीम ने दबोच लिया। पुलिस कप्तान ने वन तस्कर को पकडने वाली टीम को नगद ईनाम देने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY