सीएम के रोड-शो में धामी-धामी की गंूज

0
34

चमोली (संवाददाता)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद चमोली के गौचर में ‘नंदा-गौरा महोत्सवÓ के अंतर्गत आयोजित रोड शो में भाग लिया तो रोड-शो में हर तरफ धामी-धामी की गूंज ने समूचे गौचर को धामीमय बना दिया। मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए सडक से लेकर छतों पर लोगों का हुजूम देखने को मिला। छतों पर मौजूद महिलायें मुख्यमंत्री को दूर से ही हाथ जोड़कर प्रणाम कर रही थी तो वहीं मुख्यमंत्री भी महिलाओं का खुलकर अभिनंदन कर रहे थे। रोड-शो में एक बच्ची ने मुख्यमंत्री के समीप जाकर उन्हें दुलार दिया तो मुख्यमंत्री ने भी उसके ऊपर पुष्पवर्षा कर उसे अपना आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री का रोड-शो देखकर ऐसा आभास हो रहा था मानो सड़कों पर समूचा उत्तराखण्ड उमड आया हो।
इस दौरान हजारों की संख्या में पहुंचे युवाओं, मातृशक्ति, बुजुर्गों एवं बच्चों ने पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अथाह जनसमूह डबल इंजन सरकार द्वारा उत्तराखण्ड में संचालित विभिन्न योजनाओं पर देवतुल्य के जनता अपार विश्वास को परिलक्षित करता है। इस अवसर पर गढ़वाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी उपस्थित रहे।
सलामी गार्द से प्रभावित सीएम ने महिला जवानों का हौसला बढ़ाकर दिया ईनाम
सेरिमोनियल ड्रेस से सजी चमोली पुलिस की महिला पुलिस कर्मियों की लाजवाब सलामी ने आगमन पर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। सलामी गार्द के टर्नआउट, शस्त्र कवायद व राइफल की थाप से प्रभावित होकर मुख्यमंत्री द्वारा महिला जवानों की सराहना व उत्साहवर्धन हेतु 11००/-रू० नगद पारितोषिक प्रदान किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रशंसा करने पर महिला पुलिस कर्मी उत्साहित नजर आए। तत्पश्चात कार्यक्रमानुसार द्वारा हवाई पट्टी गौचर से ऐतिहासिक मेला मैदान गौचर तक रोड-शो आयोजित किया गया। मेला मैदान में विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं से जुड़ी महिलाओं द्वारा लगाये गए स्थानीय उत्पादों के स्टॉल का निरीक्षण कर विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली मातृशक्ति को सम्मानित किया गया। मातृशक्ति सम्मेलन के तहत नन्दा गौरा महोत्सव में जनपद के सभी विकासखंडों की महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

LEAVE A REPLY