पुष्कर ने दंगाईयों पर अपनाया सख्त रूख
दंगे के मास्टर र्माइंड का बडा है ‘भौकाल’
प्रमुख संवाददाता
देहरादून। नैनीताल के हल्द्वानी मंे बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर जिहादी उपद्रव देखने को मिला और उन्हांेने जिस बडी तैयारी के साथ सिस्टम पर प्रहार कर उसे चुनौती दी उससे समूचा राज्य इस दंगे को देखकर सहम गया। उत्तराखण्ड के इतिहास मंे पहली बार किसी दंगे में इतनी संख्या मंे लोगों की मौत हुई है और उसने यह सवाल खडा कर दिया कि जिहादी उपद्रव को आखिरकार कौन अपने हाथों की कठपुतली बनाकर उन्हें नचा रहा था जिन्हांेने सिस्टम पर पैट्रोल बम, गोलियां और पत्थरबाजी करके सरकार को ही ललकारने का दुसाहस कर दिया? इस दंगे में जिसे मास्टर माईंड बताया जा रहा है उसका अपना बडा भौकाल है और उसके राजनीतिक रसूक के चर्चे हमेशा गलियारों में गूंजते रहते थे लेकिन इस दंगे का मास्टर माईंड एक ही व्यक्ति था या फिर इसके पीछे कुछ ऐसी शक्तियां थी जो एक साथ बडी तैयारी के साथ सिस्टम से जंग लडने के लिए आमने-सामने आ गई थी? उत्तराखण्ड के हल्द्वानी मंे हुये जिहादी उपद्रव को कुचलने की कमान खुद मुख्यमंत्री ने अपने हाथों में संभाल ली है और उनके खिलाफ बडा ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने दंगाईयों पर सख्त रूख अपना लिया है जिससे भविष्य मंे कोई भी जिहादी सिस्टम से ऐसी जंग लडने का ख्वाब भी न देख सके? अब दंगाईयों को खोज निकालने का जो मिशन शुरू हुआ है उसने उन जिहादियों में खलबली मचा दी है जिन्होंने उपद्रव करने का मनसूबा पालकर सरकार को ललकारा था।
उत्तराखण्ड की कमान धाकड़ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों में है जिन्होंने अपने अब तक के कार्यकाल में लव जिहाद और लैंड जिहाद पर अपना सख्त रूख अपना रखा है। मुख्यमंत्री का साफ कहना है कि लैंड जिहाद किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और उनके खिलाफ ऑपरेशन चलते रहंेगे। नैनीताल के हल्द्वानी में बनभूलपुरा में अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान हजारों जिहादियों ने सिस्टम के खिलाफ जिस तरह से खुली जंग का ऐलान किया और एक साथ आकर प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की टीम पर पैट्रोल बम, पथराव और गोलियां चलाने का खुला दुसाहस किया उसमें पांच लोगों की मौत हुई और काफी संख्या मंे पुलिसकर्मियों और पत्रकारों को चोटे आई। मुख्यमंत्री ने जब जेहादियों के तांडव से घायल हुये पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों से घटना की आपबीती सुनी तो उन्होंने सभी दंगाईयों को इस दंगे का बडा परिणाम भुगतने का खुला अल्टीमेटम दे दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ संदेश दे रखा है कि एक-एक दंगाई को पाताल से भी खोजकर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जायेगा। उपद्रवियों ने सरकार की जितनी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया उसकी सारी भरपाई जिहादी उपद्रवियों से की जायेगी ऐसा ऐलान खुद मुख्यमंत्री कर चुके हैं।
बता दंे कि इस दंगे का जिसे मास्टर माईंड बताया जा रहा है उसका राजनीति में भी बडा भौकाल है और उसके काफी राजनीतिक रसूक बताये जाते हैं। अतिक्रमण न हटे इसको लेकर मास्टर माईंड ने दंगे का सारा चक्रव्यूह रचा ऐसी आशंकायें खूब पनप रही हैं? इसके साथ ही यह भी आशंका उभर रही है कि आखिरकार क्या इस दंगे का एक ही मास्टर माईंड है जिसके इशारे पर हजारों जिहादियों ने सरकार को ललकारने के लिए उपद्रव का रास्ता अपनाया और एक बडे़ दंगे को अंजाम देकर थाने के अन्दर ही पुलिस अफसरों को जिंदा जलाने का चक्रव्यूह रचा था? अब मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी ने जिहादी उपद्रव को कुचलने का ऑपरेशन आरम्भ कर दिया है और वह धाकड़ शैली में दंगाईयों को उनके इस तांडव का बडा सबक सिखाने के लिए आगे आ चुके हैं। दंगाग्रस्त इलाके में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात हैं और वह चौबीस घंटे संदिग्धों पर कडी नजर रख रहे हैं और इलाके में कोई भी जिहादी साजिश का खेल न खेल सके इसके लिए सुरक्षा बल हर तरफ अलर्ट मोड में नजर आ रहे हैं।