प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों पर कांग्रेसी विधायकों का धरना प्रदर्शन

0
93

देहरादून(नगर संवाददाता)। प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों और समय पर उपचार न मिलने से गर्भवती महिलाओं की मौतों की उच्च स्तरीय जांच किये जाने,अंकिता भंडारी हत्याकांड में पैरोकारों को धमकाने एवं उत्पीडऩ करने के विरोध में कांग्रेसियों विधायकों ने प्रदर्शन कर धरना दिया और कहा कि लगातार प्रदेश में भाजपा की सरकार जन विरोधी निर्णय ले रही है जिसका व्यापक स्तर पर पुरजोर विरोध किया जायेगा।
यहां कांग्रेसी विधायक नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में प्रदेश की ज्वलंत समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर सदन के बाहर सीढिय़ों में पहुंचे और वहां पर हाथों में तख्तियां लेकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी के बीच प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र की देवकी देवी, हरवाल गांव निवासी रामचन्द्री देवी, ओनाल गांव की गर्भवती महिलाओं की मौत की उच्च स्तरीय जांच कराई जाये।
वहीं प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड पर अभी तक ठोस पहल नहीं की गई है और वहीं दूसरी ओर पैरोकारों को धमकाने एवं उनका उत्पीडऩ किया जा रहा है जिसे किसी भी दशा में सहन नहीं किया जायेगा और लगातार इसका विरोध किया जायेगा।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा, रोजगार, भ्रष्टाचार, रोजी रोटी और बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर सदन के बाहर सीढिय़ों पर धरना देकर सरकार को घेरने का कार्य किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि लगातार राज्य सरकार विरोधी निर्णय ले रही है और इसका पुरजोर विरोध किया जायेगा। इस अवसर पर कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त कर राज्य सरकार से समस्याओं के समाधान की मांग की।
इस अवसर पर धरने व प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उप नेता सदन भुवन कापडी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं चकराता विधायक प्रीतम सिंह, तिलकराज बेहड, विक्रम सिंह नेगी, ममता राकेश, राजेन्द्र सिंह भंडारी, मनोज तिवारी, मदन सिंह बिष्ट सहित अनेकों विपक्षी विधायक शामिल रहे।

LEAVE A REPLY