प्रमुख संवाददाता
देहरादून। मुख्यमंत्री ने आवाम से किये गये वायदे को धरातल पर उतारने की दिशा में उस समय एक बडी छलांग लगाई जब समान नागरिक संहिता कानून का ड्राफ्ट मुख्यमंत्री को सौंप दिया गया। मुख्यमंत्री ने यूसीसी का ड्राफ्ट मिलने के बाद ऐलान किया कि यूसीसी कानून को दमदार बनाया जायेगा। उत्तराखण्ड में यूसीसी कानून जल्द लागू होने की सम्भावनाओं को लेकर देशभर में मुख्यमंत्री का राजनीतिक कद बढ़ा है। यूसीसी का ड्राफ्ट मिलने के बाद आज पौडी में मुख्यमंत्री के रोड-शो में सडकों पर जिस तरह से आवाम का जनसैलाब उमड रखा था और मुख्यमंत्री पर सडक से लेकर धर की छतों से पुष्पवर्षा हो रही थी उसने पौडी में खूब धमाल मचा दिया। मुख्यमंत्री के रोड-शो में आवाम खुलकर नारे लगा रहा था कि धाकड़ धामी जैसा कोई नहीं। लोकसभा चुनाव से पूर्व उत्तराखण्ड के अन्दर यूसीसी का ड्राफ्ट मुख्यमंत्री के हाथों में आने के बाद से ही आवाम गद्गद् नजर आ रही है और इस ड्राफ्ट को लेकर जहां भाजपा इसे मुख्यमंत्री का मास्टर स्ट्रोक मान रही है वहीं विपक्ष को यूसीसी का यह ड्राफ्ट बेचैन कर रहा है।
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पौडी पहुंचे और जैसी ही उनका रोड-शो शुरू हुआ तो आवाम का जनसैलाब मुख्यमंत्री को राज्य के अन्दर समान नागरिक संहिता कानून को जल्द लागू करने के लिए धन्यवाद देने के लिए सडकों पर उमड़ आया। मुख्यमंत्री का रोड-शो जहां-जहां से गुजर रहा था वहां सडक से लेकर मकान की छतों पर मौजूद लोग धाकड़ धामी-धाकड़ धामी के नारे लगाते हुए दिखाई दिये और उन्होंने मुख्यमंत्री पर खुलकर पुष्पवर्षा की उस दृश्य को देखकर हर कोई आश्चर्यचकित हो रहा था कि आज उत्तराखण्ड को एक बडे विजन वाला मुख्यमंत्री मिल गया है जो राज्य को विकास की नई उच्चाईयों पर ले जाने के लिए रात-दिन आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रोड-शो में हजारों लोगों ने जिस तरह से उन्हें अपना आशीर्वाद देने के लिए उनका स्वागत फूलों की वर्षा करके किया उसे देखकर मुख्यमंत्री भी यह कहने से नहीं चूके कि मैं तुमको शीश नवाता हंू और धन्य-धन्य हो जाता हंू। मुख्यमंत्री के रोड-शो में धाकड़ धामी जैसा कोई नहीं के नारे लगते रहे और आवाम धामी जिन्दाबाद-धामी जिन्दाबाद कहकर उनका खुलकर स्वागत करते रहे।
मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी उत्तराखण्ड के अन्दर अपनी पहचान धाकड राजनेता के रूप में बना चुके हैं और वह राज्यहित में बडे-बडे फैसले लेने के लिए जिस तरह से आगे आ रहे हैं उससे आवाम के मन में मुख्यमंत्री की राजनीतिक सोच को लेकर एक बडी उम्मीद बनी हुई है। मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड के अन्दर समान नागरिक संहिता कानून को लागू करने के लिए पांच सदस्यीय समिति को यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार करने की जिम्मेदारी सौपी थी। ड्राफ्ट तैयार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की सेवानिवृत्त न्यायधीश रंजना प्रकाश देसाई के नेतृत्व में बनी टीम ने दो लाख 33 हजार लोगों से संवाद किया और यूसीसी पर उनकी राय जानने के लिए बैठकें की थी। यूसीसी का ड्राफ्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंप दिया गया जिससे उत्तराखण्डवासियों के मन में यह बात उभर आई कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव से पूर्व जो वायदा उनसे किया था उसे पूरा करने की दिशा में वह आगे बढ़ गये हैं। अब विधानसभा सत्र में यूसीसी का ड्राफ्ट सदन के पटल पर रखा जाना है और उसके लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री के यूसीसी को लेकर उत्तराखण्ड के अन्दर राजनीतिक तापमान गर्माया हुआ है और विपक्ष इस कानून को लेकर सदन के अन्दर सरकार की धेराबंदी कर सकता है ऐसी आशंकायें अभी से ही तैर रही हैं? मुख्यमंत्री ने रांसी स्टेडियम में महावीर चक्र विजेता राईफलमैन जसवंत सिंह और कमिश्नरी के समीप देश के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत की प्रतिमा का अनावरण किया।