देहरादून(नगर संवाददाता)। राज्य की अस्थाई राजधानी व आसपास के क्षेत्रों सहित पूरे प्रदेश में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया और सरकारी एवं अद्र्ध सरकारी कार्यालयों, स्कूलों व संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया और मिष्ठान्न वितरित किया गया। वहीं स्कूली बच्चों ने विभिन्न क्षेत्रों में प्रभात फेरी निकाली और भारत माता की जय हो व वंदे मातरम के जमकर नारे लगाये। इस अवसर पर मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह परेड ग्राउंड में किया गया जहां पर राज्यपाल सेनि ले. जनरल गुरमीत सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर मार्च पास्ट परेड में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने पहला, आईटीबीपी ने दूसरा स्थान एवं उत्तराखंड महिला पुलिस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि झांकियों में पहली बार प्रदर्शित सूचना विभाग की झांकी ने पहला स्थान अर्जित किया जबकि ग्राम्य विकास विभाग की झांकी ने दूसरा और उद्यान विभाग की झांकी ने तीसरा स्थान अर्जित किया।
यहां परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह का आयोजन किया गया और राज्यपाल सेनि ले. जनरल गुरमीत सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर गढ़वाल राईफल्स, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, गोर्खा रेजिमेंट, उत्तर प्रदेश पुलिस, सेना की टुकडी, उत्तराखंड पुलिस, उत्तराखंड विशेष पुलिस बल महिला, 4०वीं वाहिनी पीएसी, उत्तराखंड होमगार्डस के जवान, पुलिस संचार विभाग, पीआरडी के जवान, अग्निशमन एवं आपातकाल, पुलिस के घुडसवार, एनसीसी कैडेट ब्वॉयज एंड गल्र्स एवं सीपीयू के जवानों ने परेड में भाग लिया और अपनी एकता को प्रदर्शित किया और सभी कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे और वहीं इस अवसर पर राज्यपाल सेनि ले. जनरल गुरमीत सिंह ने उत्कृष्ट कार्य करने एवं विशिष्ट सेवा पुरस्कार प्रदान किये गये।
इससे पूर्व परेड ग्राउंड में ग्राम्य विकास विभाग, वन विभाग, उद्योग विभाग, पर्यटन विभाग, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उद्योग विभाग खाद्य एवं प्रसंस्करण, विद्यालयी शिक्षा विभाग और पहली बार सूचना विभाग की प्रस्तुत झांकी ने मनमोहक झांकियां निकालकर दर्शकों को आकर्षित किया और सभी दर्शकों ने तालियां बजाकर सभी का जोरदार ढंग से स्वागत किया। इस दौरान सूचना विभाग की झांकी विशेष आकर्षण का केन्द्र रही।
इस अवसर पर वहीं राजकीय बालिका इंटर कालेज राजपुर रोड की छात्राओं ने मतदान पर आधारित गीत पर शानदार नृत्य किया। इस अवसर पर छोलिया लोकनृत्य, जौनसारी हारूल नृत्य, कुमाऊंनी छपैली नृत्य, गढ़वाली नृत्य और पंजाब का भांगडा नृत्य कलाकारों ने प्रस्तुत किये और वहीं संस्कृति विभाग से जुडे हुए कलाकारों ने शानदार नृत्य प्रस्तुत कर सभी को अपनी ओर आकर्षित किया और सभी ने जोरदार ढंग से तालियां बजाकर मनोबल बढाया।
इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कडी में उत्तराखंड महिला पुलिस पाईप बैंड की प्रस्तुति, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का ब्रांस बैंड की सुरमई प्रस्तुति, गढवाल राईफल्स के बैंड की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केन्द्र रही।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, राज्य आंदोलनकारियों, पत्रकारों एवं अन्य जन से मिले और वहीं उन्होंने समारोह में आये हुए बुर्जुगों का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर राज्यपाल सेनि ले. जनरल गुरमीत सिंह ने प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी। इस अवसर पर गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, वन मंत्री सुबोध उनियाल, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, मुख्य सचिव डा. एस एस संधु, राजपुर विधायक खजानदास, डीजीपी अभिनव कुमार, जिलाधिकारी सोनिका, एसएसपी अजय सिंह, निवर्तमान मेयर सहित अनेक अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि बडी संख्या में मौजूद थे।