उत्तराखंड में भी निकाली जायेगी रोजगार दो न्याय दो यात्रा

0
74

देहरादून(नगर संवाददाता)। युवा कांग्रेस उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी शिवि चौहान ने कहा है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी देशभर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं और इसी को लेकर युवा कांग्रेस रोजगार दो न्याय दो मुहिम देश के युवाओं के लिए निकाल रही है और उत्तराखंड में भी इस रोजगार दो न्याय दो यात्रा को निकाला जायेगा।
यहां कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन युवा कांग्रेस उत्तराखण्ड की ओर से की गई प्रेसवार्ता को लेकर प्रदेश प्रभारी शिवि चौहान एवं अन्य नेताओं ने लोकसभा चुनाव को लेकर युवा कांग्रेस ने अपने अभियान रोजगार दो न्याय दो का पोस्टर जारी किया गया। जिसमें एक मिस्ड कॉल नंबर 886०812345 जारी किया गया है। इस अवसर प्रभारी शिवि चौहान ने कहा है कि इस मिस्ड कॉल नंबर के माध्यम से बेरोजगार युवा इस मुहिम से जुड़ सकेंगे। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता घर घर जाकर युवाओं को इस मुहिम से जोड़ेंगें। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी शिवि चौहान ने कहा किराहुल गांधी देशभर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं इसी को लेकर युवा कांग्रेस रोजगार दो न्याय दो मुहिम देश के युवाओं के लिए निकाल रही है। उन्होंने केन्द्र सरकार ने रोजगार देने को लेकर देश के युवाओं के साथ जो अन्याय किया है और यह मुहिम उसके खिलाफ है।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा है कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जाकर बेरोजगारी के खिलाफ, उत्तराखंड भर्ती घोटाले के खिलाफ और अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर युवाओं को इस अन्याय के खिलाफ जोड़ेगी और अपनी आवाज बुलंद करेगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान को लगातार जारी रखा जायेगा और अधिक से अधिक युवाओं को इससे जोडऩे का काम किया जायेगा। इस अवसर पर वार्ता में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, प्रदेश उपाध्यक्ष विनीत प्रसाद भट्ट और मोहन भंडारी, राजेश चमोली, नवीन रमोला, हरिओम भट्ट आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY