1०8 ब्राहमणों के माध्यम से कराया सुंदर कांड का पाठ एवं हवन

0
37

देहरादून(नगर संवाददाता)। अयोध्या में रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा पलटन बाजार स्थित सीएनआई बालक इंटर कॉलेज परिसर में भव्य आयोजन किया गया और इस दौरन 1०8 ब्राहमणों के द्वारा सुंदर कांड का पाठ एवं हवन किया गया और भगवान श्री राम के प्रतीकात्मक मंदिर का लोकार्पण किया तथा कलाकारों के द्वारा रामायण की प्रस्तुति का मंचन किया गया।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन ने बताया कि अयोध्या में रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा पलटन बाजार स्थित सीएनआई बालक इंटर कॉलेज परिसर में भव्य आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा अयोध्या में हो रहे रामलला के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर देहरादून में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन पलटन बाजार में सीएनआई बालक इंटर कालेज परिसर में सुबह 1०8 ब्राहमणों द्वारा सुंदर कांड का पाठ एवं हवन किया गया और व्यापार मंडल द्वारा बनाये गये भव्य राम मंदिर की प्रतीकात्मक का लोकार्पण किया गया।
उन्होंने बताया कि और इसके साथ ही अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा को सभी व्यापारियों और आम जन को दो स्क्रीन लगाकर लाइव दिखाया गया और इस दौरान रामायण का मंचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम लाइव भजन का आयोजन किया गया जिसके बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम समस्त व्यापारियों के सहयोग से किया जा रहा है और भंडारे का खाना शुद्ध देसी घी में व्यापारियों के सहयोग से किया।
उन्होंने बताया कि 5०० सालों के बाद रामलला की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। इस अवसर पर दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक अशोक वर्मा, महासचिव पंकज डिडान, राकेश किशोर गुप्ता, विनय नागपाल, संजय कुमार गर्ग, अजीत सिंह, शिवा वर्मा, सी पी कोचर, विश्वनाथ कोहली, रवि मल्होत्रा, सुशील अग्रवाल आदि अन्य व्यापारी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY