चारो तरफ राम नाम की गंूंज
यूपी की तर्ज पर उत्तराखण्ड मंे दिन मंे होगी होली रात को मनेगी दीपावली
प्रमुख संवाददाता
देहरादून। मुख्यमंत्री ने अयोध्या में राम मन्दिर में भगवान रामलला की होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्तराखण्डवासियों से अपील की थी कि पांच सौ साल बाद मन्दिर मंे आ रहे रामलला का राज्य के चप्पे-चप्पे पर उत्सव मनाया जाये और दिन मंे होली और रात को दीपावली का जश्न मनाने के लिए सभी एक साथ आगे खडे हों। मुख्यमंत्री की इस अपील पर उत्तराखण्ड अयोध्या सा सजा हुआ नजर आ रहा है और चारो तरफ राम नाम की गूंज सुनने को मिल रही है। घर-घर में गीत बज रहे हैं कि मेरे राम आयेंगे…। मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड के अन्दर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव को मनाने के लिए आवाम को जो संदेश दिया था उस संदेश का ही असर देखने को मिल रहा है कि शहर की सडकें रामलला के झंडों से गुलजार रही हैं। यूपी की तर्ज पर कल उत्तराखण्ड मंे गली-माहौल्लों में सुबह होली का जश्न मनाने की तैयारियां हो चुकी हैं तो वहीं रात को समूचा उत्तराखण्ड दीवाली की रोशनी की तरह जगमग नजर आयेगा।
उत्तर प्रदेश के अयोध्या मंे राम मन्दिर में पांच सौ साल बाद भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाने की बडी तैयारियां हो चुकी हैं और इस प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव को उत्तराखण्ड में भी यूपी की तर्ज पर मनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्यवासियों से एक बडी अपील की थी। मुख्यमंत्री की इस अपील का इतना बडा असर हुआ कि पहाड से लेकर मैदान तक चप्पा-चप्पा राममय हो गया और जगह-जगह आवाम अपने घरों में भगवान राम के झंडे लगाने के लिए आगे आया और हर मन्दिर में साफ-सफाई शुरू हुई और उन्हें लडियों से सजाने के लिए लोग आगे आ गये। मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी ने समूचे राज्य को राममय कर दिया और राजधानी में बडी-बडी एलईडी लगाकर उस पर भगवान राम के भजन जब रात्रि में चलने शुरू होते हैं तो आवाम राममय होकर उसकी भक्ति में सडकों पर खूब नृत्य करते हैं और यह नजारा अलौकिक ही नजर आ रहा है। कल रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भले ही अयोध्या के राम मन्दिर मंे होनी है लेकिन अयोध्या जैसा नजारा उत्तराखण्ड के अन्दर भी चप्पे-चप्पे पर देखने को मिलेगा इसकी तैयारी सभी मंत्रियों, विधायकों, आम जनमानस नेे कर रखी है।
सुबह से ही हर तरफ भगवान राम के भजन की गूंज सुनाई दे रही है और भगवान राम के भजन घर-घर मंे बज रहे हैं और यह उत्सव ऐसा देखने को मिलने लगा है कि शायद ही कभी राज्य में इस तरह का उत्सव आवाम को देखने को मिला हो। बच्चे से लेकर महिला और बडे-बूढे भगवान राम की भक्ति में इस कदर लीन हो रखे हैं जैसे भगवान राम उन्हें साक्षात दर्शन दे गये हों। मुख्यमंत्री ने भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा के उत्सव को अलौकिक बनाने के लिए जिस विजन के साथ अपने कदम आगे बढा रखे हैं उससे राज्यभर का वातावरण भगवान राममय दिखाई दे रहा है। कल के उत्सव की तैयारियों को लेकर मन्दिरों में भंडारे के आयोजन की तैयारियां चल रही हैं तो वहीं दुकानदारों ने भी इस उत्सव में अपनी भागेदारी निभाने के लिए प्रसाद वितरण करने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव जब उत्तर प्रदेश के अयोध्या मंे दिखाई देगा तो उसका अक्स उत्तराखण्ड मंे भी करोडो राज्यवासियांे को देखने को मिलेगा और कल समूची देवभूमि राममय दिखाई देगी।