पुष्कर घर-घर लाये रामलला

0
31

देहरादून(संवाददाता)। अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां समूचे देश में देखने को मिल रही हैं और रामलला के स्वागत में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में चप्पे-चप्पे पर बडे जश्न की तैयारी शुरू कर रखी है। मुख्यमंत्री की तैयारियों का ही परिणाम है कि राम के गीतों की धुन पर समूचा उत्तराखण्ड नाचता हुआ नजर आ रहा है। उत्तराखण्ड के अन्दर भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को एक उत्सव के रूप में मनाने के लिए राज्य की जनता ने मन्दिरों को सजाना शुरू कर रखा है और सडकों पर बडी-बडी एलईडी स्क्रीन और एम्पलीफायर लगा रखे हैं जिनमें भगवान राम के गीत पर आवाम रात-दिन थिरकता हुआ नजर आ रहा है और घर-घर में भगवान राम का झंडा लहराने लगा है। मुख्यमंत्री ने बाइस जनवरी का दिन उत्तराखण्ड के अन्दर दीवाली की तरह मनाने का जो संकल्प लिया है और आवाम को अपने धरों में दीपक जलाने का जो संदेश दिया है वह राज्य में एक अलख जगाता हुआ नजर आ रहा है और उस दिन हर तरफ भण्डारे और प्रसाद वितरण करने के लिए युवा पीढी ने भी जिस तरह से अपने कदम आगे बढाये हैं उसे देखकर साफ नजर आ रहा है कि अयोध्या की तस्वीर उत्तराखण्ड में भी साफ दिखाई देगी जहां भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव दीवाली की तरह ही मनाया जायेगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अयोध्या में बाइस जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव को उत्तराखण्ड में भी चप्पे-चप्पे पर मनाने के लिए एक बडी तैयारी की हुई है और उसी के चलते राज्य में उन्होंने बाइस जनवरी को शराब की बिक्री पर ब्रेक लगाया है और राज्य के सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान भी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी ने अपने घर से लेकर राज्य के चप्पे-चप्पे को राममय कर दिया है। गली-मौहल्लों में छोटे-छोटे बच्चे भगवान राम के उद्घोष लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। भगवान राम के गीतों की धुनों पर सडकों पर आवाम झूम कर नृत्य कर रही है और राज्यभर में ऐसा माहौल बन गया है कि उत्तराखण्ड में ही आवाम को अयोध्या नजर आ रहा है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को एतिहासिक और यादगार बनाने के लिए मुख्यमंत्री जिस विजन के साथ जुटे हुये हैं उसी के चलते शहर-शहर गांव-गांव और गली-महौल्लों से लेकर सडकों पर राम के भजन र्कीतन हो रहे हैं।
पुष्कर सिंह धामी भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी प्रसन्न नजर आ रहे हैं और उनका साफ कहना है कि पांच सौ साल बाद रामलला अपने स्थान पर विराजमान होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड से अयोध्या जाने वालों के लिए सीधी बस सेवा शुरू की है तो वहीं हवाई और रेलमार्ग से भी आवाम को सीधे अयोध्या ले जाने का रास्ता साफ कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समूची राजधानी को जगमग करने का जो काम शुरू किया है उसे देखकर उनका रामलला से असीम प्रेम आवाम को खूब रास आ रहा है। बाइस जनवरी की तैयारियों को लेकर बच्चों से लेकर बडे-बूढे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव राज्य के अन्दर इतनी धूमधाम से मनाने जा रहा है जिसकी कल्पना शायद अभी तक किसी ने नहीं की होगी।

LEAVE A REPLY