पीएम मोदी ने उत्तराखण्ड को दिया राजनीतिक ‘सितारा’

0
54

मोदी-पुष्कर की कैमेस्ट्री से कमल की तरह खिल रहा उत्तराखण्ड
प्रमुख संवाददाता
देहरादून। उत्तराखण्ड बनने के बाद भाजपा व कांग्रेस की सरकारें सत्ता में आई और जिस भी राजनीतिक दल का मुख्यमंत्री बना उसे गद्दी से हटाने के लिए पार्टी के ही कई नेता बगावत की राह पर आगे निकल जाते थे और उसी के चलते उत्तराखण्ड की सियासत मंे हमेशा भूचाल मचा रहता था। हर दूसरा राजनेता अपने आपको मुख्यमंत्री बनने के ख्वाब देखता था और अपने ही मुख्यमंत्री के खिलाफ पर्दे के पीछे से वह ऐसी साजिश रचता था कि मुख्यमंत्री को गद्दी से हटा दिया जाये। भाजपा व कांग्रेस के अन्दर कुछ पूर्व मुख्यमंत्री बगावत का शिकार हुये और उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाया गया था जिससे राज्य के अन्दर हमेशा यह सवाल खडे होते रहे कि उत्तराखण्ड को आखिर कब एक स्थाई मुख्यमंत्री मिलेगा जो उत्तराखण्ड को बदलने की दिशा मंे आगे बढेगा? पीएम मोदी ने आखिरकार उत्तराखण्ड को युवा राजनेता पुष्कर सिंह धामी के रूप में राजनीतिक सितारा दिया जो हर दिन आवाम के बीच चमकता हुआ नजर आ रहा है और मुख्यमंत्री की चमक का ही परिणाम है कि आज हर तरफ पुष्कर धामी, पुष्कर धामी की गूंज उत्तराखण्ड के गलियारों में तेजी के साथ गूंज रही है। नरेन्द्र मोदी और पुष्कर सिंह धामी की कैमेस्ट्री से आज उत्तराखण्ड कमल की तरह खिलने लगा है और उसको देखकर राज्यवासियों को अब डबल इंजन सरकार पर यकीन हो चला है कि वह नया उत्तराखण्ड बनाने के लिए तेजी के साथ विकास की राह पर दौडने लगा है।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राजनीतिक सोच देश देखता आ रहा है और वह युवा राजनेताओं को जिस तरह से पार्टी की पहली लाइन में लाकर खडा कर रहे हैं उससे साफ नजर आ रहा है कि देश को विश्व में नम्बर वन बनाने की दिशा मंे युवा राजनेताओं की टीम को सत्ता सौंपने का दौर शुरू किया गया है। उत्तराखण्ड की सियासत में हमेशा मुख्यमंत्रियों के खिलाफ उनके ही पार्टी के कुछ राजनेता साजिश का खेल खेलकर सरकार को अस्थिर करने का प्रपंच रचा करते थे और इस परम्परा को हमेशा के लिए खत्म करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखण्ड के युवा राजनेता पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपकर उत्तराखण्ड को सुरक्षित हाथों में रखने का जो रास्ता खोजा उस रास्ते पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वच्छता के साथ चलने का जो संकल्प लिया उसी के चलते मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसंह धामी पिछले ढाई साल से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की शाबाशी हासिल करते आ रहे हैं। भाजपा हाईकमान को भी इस बात का इल्म हो गया है कि उत्तराखण्ड अब उस दिशा में आगे बढ़ गया है जहां उसे आगे बढने के लिए बाइस साल पूर्व खडा होना चाहिए था।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुष्कर सिंह धामी पर जो विश्वास दिखाया उस विश्वास की डोर को कभी भी मुख्यमंत्री ने टूटने नहीं दिया और वह बच्चों से लेकर बडे-बूढों का दिल जीतने मंे आये दिन अव्वल आ रहे हैं उसको देखते हुए राज्यवासियों को यकीन हो रहा है कि अब उनका उत्तराखण्ड बदलने लगा है और उनका मुख्यमंत्री दिलों को जीतने की कला जानता है जिसके चलते वह युवा पीढी से लेकर मातृशक्ति को स्वरोजगार से जोडने की दिशा में इतनी तेजी के साथ आगे बढ चला है कि उत्तराखण्ड में कही भी इस बात का शोर न मचे कि राज्य में युवा पीढी रोजगार के अभाव मंे पलायन करने के लिए मजबूर है। उत्तराखण्ड में कुछ पूर्व मुख्यमंत्री मैदान व पहाड़ की खाई पाट कर रखते थे जिसके चलते कभी गढवाल का विकास नहीं हो पाता था तो कभी कुमांऊ में विकास की नई धारा बह पाती थी। हालांकि जबसे राज्य की कमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संभाली है तबसे गढवाल व कुमांऊ के विकास में कोई भेदभाव नहीं दिखाई देता और उसी के चलते राज्यवासी अब यह स्वीकार कर चुके हैं कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखण्ड को पुष्कर सिंह धामी के रूप में जो राजनीतिक सितारा दिया है उस सितारे की चमक से उत्तराखण्ड गुलजार हो रहा है।

LEAVE A REPLY