सीएम ने गर्भवती वंदना को दिया नया जीवनदान

0
70

उत्तरकाशी(संवाददाता)। जिला अस्पताल में प्रसव पीड़ा से तडफ़ रही चिन्यालीसौड की वंदना नौटियाल के लिए धाकड़ धामी और पुरोला विधायक ने नयह्य जीवन का तोहफा दिया है। गौरतलब है कि बीते सोमवार को उत्तरकाशी में दीदी -भुली महोत्सव के दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने चिन्यालीसौड की प्रस्तुति वंदना नौटियाल को जीवन दान दिलाया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी में दीदी -भुली महोत्सव में शरीक हुए। उधर चिन्यालीसौड के बादसी गांव की वंदना नौटियाल उत्तरकाशी के जिला अस्पताल में भर्ती थी महिला को गम्भीर प्रसव पीड़ा हो रही थी, जिसका डाक्टरों ने जटिल प्रसव पीड़ा होने के कारण प्रसव कराने के लिए मना कर दिया था। प्रस्तुति को ईयर लिफ्ट करवाना था लेकिन मामला यमुनोत्री विधानसभा का था जहां बीजेपी नेतृत्व विभिन्न है । सूत्रों की माने तो यमुनोत्री विधायक के कार्यकर्ताओं ने पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल से हेलीकॉप्टर की गुहार लगाई कि जिला अस्पताल उत्तरकाशी में भर्ती वंदना नौटियाल नाम की महिला को गम्भीर प्रसव पीड़ा हैं जिसका डाक्टरों ने जटिल प्रसव पीड़ा होने के कारण प्रसव कराने के लिए मना कर दिया। विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अवगत कराया। सीएम के निर्देश पर प्रसव पीडि़त महीला को एअर लिफ्ट कर एम्स अस्पताल ऋषिकेश पहुंचाया गया । विधायक दुर्गेश्वर लाल द्वारा बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी द्वारा जांच करने के बाद श्रीमती वन्दना उम्र 26, निवासी बादसी, तहसील चिन्यीयासौड (प्रसूता महिला) का उच्च रक्तचाप सेे प्रसव क्रीटिकल होने के कारण हायर सेन्टर रेफर किया गया। जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा सम्बन्धित परिवार एवं चिकित्साधिकारी तथा उत्तराखण्ड नागरिक उड्डयन विभाग से समन्वय कर महिला को सोमवार को एयर एम्बुलेंस (हैलीकॉप्टर) उपलब्ध कराते हुये आई०टी०बी०पी०, मातली से एम्स ऋषिकेश तक पहुंचाया गया । परिजनों ने मुख्यमंत्री एवं विधायक पुरोला दुर्गेश्वर लाल का आभार जताया है।

LEAVE A REPLY