भगवान राम के स्वागत की हो रही तैयारी

0
50

दिन में होली और रात को दीपावली मनायेंगे पुष्कर
बाइस जनवरी को राज्य में मनेगा उत्सव
प्रमुख संवाददाता
देहरादून। अयोध्या के साथ-साथ पूरे देशभर में राम मन्दिर को लेकर उत्साहित उत्तराखण्ड में भी मुख्यमंत्री भगवान राम के आगमन की बडी तैयारी कर रहे हैं। उत्सव की तैयारी को लेकर दो दिन पहले सचिवालय में एक बैठक के दौरान बैठक से पहले भगवान राम का भजन गूंजता हुआ सुनाई दिया तो उससे साफ संदेश चला गया था कि मुख्यमंत्री भगवान राम के स्वागत की उत्तराखण्ड में कितनी बडी तैयारी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बाइस जनवरी को भगवान राम के स्वागत की बडी तैयारियों का अफसरों को आदेश दे दिया है और राम के स्वागत वाले दिन पुष्कर सिंह धामी राज्यवासियों के साथ जहां दिन मंे होली जैसा जश्न मनायेंगे तो वहीं रात को राज्यभर में दीपावली जैसा उत्सव मनाने के लिए बडी तैयारी के साथ मुख्यमंत्री आगे आ रहे हैं। मुख्यमंत्री का भगवान राम की धरती के प्रति दिखाई दे रहा प्रेम उत्तराखण्डवासियों को खूब रास आ रहा है और राज्यवासियों को भगवान राम के स्थल तक ले जाने के लिए जहां उत्तराखण्ड से अयोध्या के लिए सीधी बसें चलाने का मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है तो वहीं अयोध्या में उत्तराखण्ड सदन का निर्माण कराने के लिए भी उन्होंने अपने कदम आगे बढा दिये हैं। राज्यवासियों की नजर बाइस जनवरी को उत्तराखण्ड मंे रामलला के स्वागत पर टिकी हुई हैं और इसकी सारी कमान मुख्यमंत्री ने अपने हाथों में ले ली है।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सखा उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी अयोध्या में भगवान राम मन्दिर के शिलान्यास को लेकर खूब प्रसन्न हैं कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों के उस सपने को साकार कर दिया जिसे देखने के लिए वह लम्बे युग से अयोध्या में राम मन्दिर के निर्माण का सपना देख रहे थे। बाइस जनवरी को अयोध्या में भगवान राम मन्दिर के शिलान्यास को लेकर समूचे देशवासियों में एक नया जोश देखने को मिल रहा है और उस शिलान्यास में भाग लेने के लिए उत्तराखण्ड के लाखों लोग अयोध्या जाने की तैयारी कर रहे हैं। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी ने बाइस जनवरी को भगवान राम के स्वागत के लिए उत्तराखण्ड में बडी तैयारियां करने का आदेश अफसरों को दिया हुआ है। मुख्यमंत्री ने साफ संदेश दिया है कि बाइस जनवरी को उत्तराखण्ड में राम मन्दिर के शिलान्यास को लेकर उत्तराखण्ड में बडा उत्सव मनाया जायेगा। मुख्यमंत्री के मन में राम मन्दिर को लेकर जो उत्साह देखने को मिल रहा है और उन्होंने उस दिन दिन में होली और रात को दीपावली जैसा उत्सव मनाने की जो तैयारियां की हैं वह दृश्य अलौकिक नजर आयेगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राम मन्दिर के शिलान्यास से पूर्व ही उत्तराखण्ड से अयोध्या तक सीधी बसें चलाने का आदेश दे चुके हैं तो वहीं उन्होंने अयोध्या में उत्तराखण्ड सदन बनाने का भी आदेश दे दिया है और इस काम को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए सरकार ने चौबीस करोड रूपये अवमुक्त भी कर दिये हैं। मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड सदन के निर्माण का जिम्मा एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी को सौंपा है। मुख्यमंत्री का साफ कहना है कि अयोध्या मंे राम मन्दिर के दर्शन करने के लिए जब राज्यवासी वहां जायेंगे तो उत्तराखण्ड सदन में वह ठहर सकेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बाइस जनवरी का बेसब्री से इंतजार है कि जिस राम मन्दिर के निर्माण के लिए देश के करोडो लोगों की आस्था एक लम्बे युग से दिखाई दे रही थी वह समय अब करीब आ गया है और बाइस जनवरी को समूचा संसार भगवान राम मन्दिर के भव्य शिलान्यास का दर्शन करेगा।

LEAVE A REPLY