उत्तराखण्ड में पुष्कर की आंधी

0
166

युवाओं को नौकरियां देने का सिलसिला रूकने वाला नहींः धामी
प्रमुख संवाददाता
देहरादून। उत्तराखण्ड में पिछले ढाई साल से सभी जनपदों में मुख्यमंत्री की आंधी देखने को मिल रही है और जिस जनपद में भी मुख्यमंत्री अपने कदम रखते हैं वहां हजारों की भीड़ उनके वैलकम के लिए सड़कों पर उमड़ आती है। मुख्यमंत्री की इस आंधी से कांग्रेस चारो खाने चित नजर आ रही है और उसे यह समझ ही नहीं आ रहा कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को कटघरे में खडा करने के लिए किस एजेंडे पर काम करे? मुख्यमंत्री ने विकास का जो एजेेंडा आवाम के सामने रखा हुआ है वह एजेंडा आवाम को इतना रास आ रहा है कि कांग्रेस को बेरोजगारी और रिक्त पदों को भरने के लिए पदयात्रा का सहारा लेना पडा लेकिन इस पदयात्रा में दिग्गज नेताओं का हुजूम भीड का वो करिश्मा सडकों पर नहीं उतार पाया जिसकी उम्मीद उसने पाल रखी थी? मुख्यमंत्री ने युवाओं को नौकरियां देने का जो सिलसिला शुरू कर रखा है उसने विपक्ष को बेचैन कर रखा है और अब जैसे-जैसे राज्य में विकास की नई उडान सरकार भरती जा रही है उससे पुष्कर की आंधी देखने को मिल रही है और यह आंधी 2024 के लोकसभा चुनाव मंे पुष्कर को एक नई ऊर्जा देगी इसमें कोई शंका नजर नहीं आ रही है? वहीं मुख्यमंत्री का साफ कहना है कि युवाओं को नौकरियां देने का जो सिलसिला सरकार ने शुरू किया है वह अब रूकने वाला नहीं है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ढाई साल से सत्ता की कमान अपने हाथों में ले रखी है और वह धरातल पर काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने गढवाल व कुमांऊ में विकास का जो नया खाका तैयार कर रखा है उससे उत्तराखण्ड के तेरह जिलों में विकास की इतनी बडी लकीर पुष्कर सिंह धामी ने खींच दी है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। मुख्यमंत्री ने आगे बढकर जिस तरह से सभी जिलों में रात्रि विश्राम कर वहां की जनता के साथ दरी पर बैठकर चौपालें लगाकर जनपद के विकास की रूपरेखा बनाने का जो एजेंडा उनके सामने रखा उसे देखकर जिले के लोग हैरान हो रहे हैं कि उनका मुख्यमंत्री ऐसा है जो जनसेवक बनकर उनके बीच आ रहा है और रात्रि विश्राम करने के बाद वह सुबह जब सडकों पर बिना सुरक्षा के निकलता है तो वह आवाम के दिलों को टटोलता है कि सरकार कैसी चल रही है। चाय की दुकान से लेकर पकोडे की दुकान मंे वहां आवाम से संवाद करने का जो सिलसिला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुरू कर रखा है उसे देखकर हर इंसान यह कहने से नहीं चूक रहा कि जब किसी राज्य का राजा आवाम के साथ शासन चलाने के लिए आगे आता है तो वह राज्य हमेशा गुलजार होने की दिशा में ही आगे बढता है।
गजब की बात यह है कि आज कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरदा और काफी कांग्रेसी नेताओं के नेतृत्व में शहर में पदयात्रा निकाली गई और उस पदयात्रा का एजेंडा बेरोजगारों को रोजगार देने और रिक्त पदों को भरने का था। हैरानी वाली बात यह रही कि इस पदयात्रा में कांग्रेस के दिग्गज नेता पुष्कर सरकार को अपनी ताकत का एहसास कराने मंे सफल नहीं दिखाई दिये? वहीं यह सवाल भी खडा हुआ कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जो बेरोजगार युवाओं के लिए पिछले ढाई सालों से नौकरियां देने का जो सिलसिला शुरू किये हुये हैं वह सिलसिला रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। मुख्यमंत्री ने युवाओं को हर क्षेत्र में नौकरियों का गिफ्ट देने का जो पैमाना तय किया हुआ है उसे देखकर युवा पीढी भी मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी की कायल हो रही है। उत्तराखण्ड के अन्दर युवाओं को नौकरियां देने के एजेंडे पर तेजी से आगे बढ रहे मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी की प्रसिद्धि की आंधी ने विपक्ष में बेचैनी पैदा कर रखी है और यह बेचैनी 2024 के लोकसभा चुनाव में क्या गुल खिलायेगी यह आने वाला समय बतायेगा।

LEAVE A REPLY