संसद में सुरक्षा मंे चूक पर कांग्रेसियों में उबाल

0
95

देहरादून(नगर संवाददाता)। देश की संसद की सुरक्षा में चूक होने के विरोध में व्यापार प्रकोष्ठ के व्यापारियों एवं कांग्रेसियों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज किया और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। यहां व्यापार प्रकोष्ठ के व्यापारियों, पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा आदि व्यापारियों ने डिस्पेंसरी रोड पर संसद में चूक होने पर उसके विरोध में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर व्यापारियों ने कहा कि किस संसद में चूक होने पर कानून व्यवस्था पर उठाये सवाल की संसद जैसी जगह सुरक्षित नहीं है क्योंकि वहां पर अंदर जाने से पहले पास बांटे जाते हैं और सिक्योरिटी बहुत टाइट होती है और उसके बाद भी पांच युवक और एक महिला संसद भवन में हंगामा करती है और युवक पूरे संसद में धुुंआ फैला देते हैं जिससे सब सांसद की जान को भी खतरा बन गया था।
व्यापारियों ने कहा कि इसके लिए हम सब व्यापारी अमित शाह के इस्तीफे मांग करते हैं जब संसद सुरक्षित नहीं है तो एक आम आदमी कैसे और देश कैसे सुरक्षित में रहेगा। इस अवसर पर व्यापारियों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद द्वारा एक साजिश के तहत ऐसे लोगों को विजिटर पास जारी किये गये जिनके कृत्य से संसद और सांसदों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई। उन्होंने कहा कि सभी हमलावरों के साथ-साथ भाजपा सांसद के खिलाफ भी संसद पर हमले की साजिश का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। व्यापारियों ने कहा कि भाजपा के राज में न तो देश की सीमायें सुरक्षित हैं, न देश का किसान सुरक्षित है, न महिलाएं सुरक्षित हैं, न नौजवान सुरक्षित हैं और न ही देश में आंतरिक सुरक्षा है।
उन्होंने कहा कि जब-जब देश में आम चुनावों का समय नजदीक आता है इस प्रकार के षडय़ंत्र होने लगते हैं। व्यापारियों ने कहा कि चाहे 2००1 का संसद हमला हो या 2००2 का अक्षर धाम हमला, चाहे पुलवामा हमला हो और सभी हमले भाजपा सरकार के समय हुए हैं तथा भारतीय जनता पार्टी ने इन हमलों में शहीद हुए जवानों की शहादत को अपना चुनावी हथियार बनाकर अपनी सरकारों की नाकामियों को छुपाने का काम किया है। व्यापारियों ने कहा कि देश की सुरक्षा पहले है और इसके लिए ठोस इंतजाम किये जाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर पुतला फूंकने वालों में पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, अनूप कपूर, राहुल शर्मा, नागेश रतूड़ी, जहांगीर, राम कपूर, दिनेश गुप्ता, अजीत सिंह, सुरेश गुप्ता, हिमांशु खुराना, आमिर खान, भूपेंद्र वाधवा, राजेंद्र सिंह, चमन लाल, मनोज कुमार, हाजी मोहम्मद वसीम, भूरा, इमरान, चरण सचदेवा, विशाल खेड़ा आदि व्यापारी एवं कांग्रेसजन शामिल रहे।

LEAVE A REPLY