चोरी की 10 मोटर साईकिलें बरामद
वाहन चोरी के और गिरोह पर भी पुलिस की है नजर,जल्दी आ सकते हैं पुलिस की गिरफ्त में
उत्तराखण्ड पुलिस की कमान संभालने वाले तेज तर्रार डीजीपी का एक ही मूल मंत्र है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2025 तक उत्तराखण्ड को अपराधमुक्त करने का जो संकल्प लिया हुआ है उस संकल्प को पूरा करने के लिए वह राज्य में पनपते आ रहे अपराध को खत्म करने की दिशा मंे हर उस अपराधी पर बडा प्रहार करंेगे जो राज्य के अन्दर अपराध करने का दुसाहस करेगा। डीजीपी की नजर बडे-बडे गैंगेस्टरों, माफियाओं और बाहरी राज्यों से उत्तराखण्ड मंे आकर अपराध करने वाले हर उस अपराधी पर लग गई है जो मित्र पुलिस को वर्षों से ललकारने का दुसाहस करता आ रहा है। डीजीपी ने राज्य मंे छोटे से लेकर हर बडे अपराधों के खुलासे के लिए सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को साफ संदेश दे रखा है और उसी संदेश का पालन करने के लिए हरिद्वार जनपद के पुलिस कप्तान ने अपनी टीमों को साफ अल्टीमेटम दे दिया है कि जिनके क्षेत्रों में पुराने अपराध घटित हुये और उनका खुलासा नहीं हुआ है उन अपराधों में शामिल हर गुनाहगार को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाये जिन्होंने अपराध करने के दौरान यह ख्वाब देखा था कि वह पुलिस के हाथ नहीं आ पायेंगे। पुलिस कप्तान के आदेश को धरातल पर उतारने के लिए अब थाना व कोतवालों के बीच एक होड देखने को मिलेगी कि अपने इलाकों में हुये अपराधों में शामिल रहे अपराधियों को वह जल्द से जल्द सलाखांे के पीछे पहुंचाकर कप्तान से अपनी पीठ थपथपायें।
लक्सर। हरिद्वार जनपद में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व पुरानी घटनाओं के खुलासे के लिए एसएसपी द्वारा दिए गए अल्टीमेटम पर काम कर रही पुलिस को लगातार दुपहिया वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को दबोचने में सफलता मिल रही है।
जनपद में चोरी किए गए वाहनों की बरामदगी के सिलसिले को जारी रखते हुए कोतवाली लक्सर में गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरा फुटेज टटोलकर कुआखेड़ा चौकपोस्ट के पास से दो अभियुक्तों को चोरी की बाइक के साथ दबोचा गया। दोनों चोरो से पूछताछ में उक्त मोटरसाइकिल कुछ दिन पहले कस्बा बाजार से चोरी करना बताया गया जिनकी निशांदेही पर चोरी की अन्य नौ मोटर साइकिल भी बरामद की गई।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि बरामद चार मोटर साइकिल के सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर अभियोग पंजीकृत है अन्य छह मोटरसाइकिल के संबंध में जानकारी की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए चोर साजिद पुत्र इसरार निवासी रायपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र 25 वर्ष, लक्ष्मण निवासी मोहम्मदपुर बुजुर्ग थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र 19 वर्ष है। पुलिस टीम में एसएचओ कोतवाली लक्सर राजीव रौथाण, वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला, उप निरीक्षक अंशुल अग्रवाल, उप निरीक्षक दीपक चौधरी, उप निरीक्षक हरीश गैरोला, हेड कांस्टेबल रियाज अली, हेड कांस्टेबल पंचम प्रकाश, हेड कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल शूरवीर सिंह, कांस्टेबल किशोर, कांस्टेबल टीकम सिंह चौहान, कांस्टेबल रविन्द्र सिंह शामिल रहे।