मध्य प्रदेश-राजस्थान मंे भी पुष्कर बने ‘धाकड़’

0
158

प्रमुख संवाददाता
देहरादून। देश के प्रधानमंत्री की उम्मीदों पर सौ प्रतिशत खरा उतर चुके राज्य के मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के अन्दर तो धाकड मुख्यमंत्री के रूप में विख्यात हो ही चुके हैं लेकिन जब वह ग्लोबल इंवेस्टर समिट में देश-विदेश में शामिल होनेे के लिए गये तो वहां मौजूद उद्यमी भी मुख्यमंत्री की सोच के कायल हो गये और यही कारण है कि मुख्यमंत्री की पहचान अब धाकड़ मुख्यमंत्री के रूप में होती जा रही है। मध्य प्रदेश व राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पूर्व जब उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री वहां प्रचार के लिए गये तो आवाम ने जिस तरह से उनकी सोच को सुना तो वह मुख्यमंत्री की सोच से इतने गद्गद् हुये कि मध्य प्रदेश-राजस्थान में विधानसभा चुनाव के अन्दर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का खूब जादू चला और आज जब चुनाव परिणाम सामने आने लगे तो यह शोर भी मच गया कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी पुष्कर सिंह धामी धाकड बन गये क्योंकि वहां की आवाम ने धामी को राजनीति का शहद मानकर उनके साथ शहद की मक्खियों की तरह चिपक कर उनमें अपनी आस्था दिखाते हुए भाजपा प्रत्याशियों को जीत का ताज पहनाने के लिए अपने आपको आगे खडा किया उससे धाकड पुष्कर एक बार फिर सुपर स्टार प्रचारक के रूप में अपनी एक पहचान बना गये।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखण्ड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जब राज्य का मात्र छह माह के अंतिम कार्यकाल में मुख्यमंत्री बनाया गया था तो उत्तराखण्ड के बडे से बडे राजनेताओं को इस बात का इल्म नहीं था कि मात्र कुछ समय के भीतर ही पुष्कर सिंह धामी राज्यवासियों का दिल जीतकर एक बार फिर राज्य के अन्दर भाजपा की सरकार बना देंगे। पुष्कर सिंह धामी ने अपने अल्प कार्यकाल में दो उपचुनावों में बडी जीत हासिल कर यह संदेश दे दिया था कि वह राजनीति में द्वेष भावना से काम करने के लिए नहीं बल्कि विकास करने के लिए सत्ता पर आसीन हुये हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुष्कर सिंह धामी की स्वच्छ और पारदर्शी राजनीति को देखते हुए उन्हें भाजपा के अन्दर स्टार प्रचारक के रूप में भी आगे किया हुआ है।
देश के पांच राज्यों में हुये विधानसभा चुनाव में जब प्रचार के लिए मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश और राजस्थान गये थे तो वहां की लहर थी कि इन चुनाव में कांग्रेस के हाथ में सत्ता आयेगी। हालांकि जब इन दोनो राज्यों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बडे-बडे रोड शो और कई जनसभायें कर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को सामने रखा और उन्हें विश्वास दिलाया कि देश का विकास नरेन्द्र मोदी जिस बडे विजन के साथ कर रहे हैं उसी से उनके राज्य भी विकास की नई उडान हमेशा उडते रहेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दोनो राज्यों में जब रोड शो करने के लिए पहुंचे थे तो उन्हें राजनीति का शहद माना गया क्योंकि जब वह रोड शो के लिए सडकों पर निकले तो वहां के हजारों लोग उसी तरह से उनके पीछे-पीछे चल पडे थे जैसे शहद को देखकर मधुमक्खियां उनके आस-पास आकर उससे चिपट जाती हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में पार्टी प्रत्याशियों के प्रचार में जिस तरह से वहां की जनता के मन में भाजपा के उम्मीदवारों को लेकर एक अलख जगाई वह देखते ही बनती थी।
आज सुबह से जब राजस्थान और मध्य प्रदेश में हुये विधानसभा चुनाव के नतीजों का रूझान भाजपा के पक्ष में तेजी के साथ आता हुआ दिखाई दिया तो उसे देखकर साफ झलक गया कि राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी पुष्कर सिंह धामी धाकड राजनेता के रूप में एक बडी प्रसिद्धी पा गये। हालांकि अभी चुनाव परिणाम आने शेष हैं और अभी सिर्फ रूझान ही सामने आ रहा है लेकिन इन रूझानों को देखते हुए आवाम यह आकलन कर रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अब भाजपा में एक बडे स्टार प्रचारक के रूप में उभरकर सामने आ गये हैं जो अपने भाषणों से आवाम का दिल जीतने का हुनर रखते हैं।

LEAVE A REPLY