किसी राज्य का डीजीपी होना एक बड़ी जिम्मेदारी

0
110

देहरादून(नगर संवाददाता)। उत्तराखंड के नवनियुक्त डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा है कि राज्य सरकार व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुझ पर भरोसा जताया है और वह सरकार और मुख्यमंत्री को धन्यवाद देना चाहते है। उन्होंने कहा कि क्योंकि किसी राज्य का डीजीपी होना एक बड़ी जिम्मेदारी है।
यहां पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि वह यहां पुलिस बल में काम कर रहे है और वर्ष 1999 से कार्यरत है और जब उत्तराखंड का गठन हुआ तब वह एएसपी थे, इसलिए मेरे लिए यह गर्व की बात है कि पुलिस बल का गठन मेरे सामने हुआ और आज मुझे उसका नेतृत्व करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि वह सभी को यह बताना चाहते हैं कि वह इसे पूरा करने का हरसंभव प्रयास करेंगें और सभी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगें।

LEAVE A REPLY