प्रमुख संवाददाता
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी ने राज्य के अन्दर हर तरफ अपराध का अंत करने का जो बीडा उठाया है वह आने वाले समय में धरातल पर सच होगा इसमें कोई शंका नहीं है। वहीं राजधानी के पुलिस कप्तान ने कोतवालों व थानेदारों को ताश के पत्तों की तरह फेंटकर जिस तरह से उनकी तैनाती की है उससे साफ नजर आ रहा है कि हर इलाके को अभेद बनाने के लिए यह पोस्टिंग की गई है। अजय के तबादलों में एक बडी धमक देखने को मिली है और कप्तान का साफ कहना है कि अपराधियों को अब पुलिस का इकबाल खूब देखने को मिलेगा तथा राज्य के मुख्यमंत्री ने अपराधमुक्त उत्तराखण्ड का जो संकल्प लिया है उस संकल्प और उनके विजन को पंख लगायेंगे तथा किसी भी अपराधी को अपराध करने से रोकने का ऐसा खाका बनाया जायेगा कि वह अपराध करने का दुसाहस नहीं कर पायेंगे।
आज जनपद के पुलिस कप्तान अजय सिंह ने तबादलों की सूची को जारी कर इन तबादलों में अपनी खुलकर धमक दिखाई। कोतवाली डालनवाला के प्रभारी राजेश शाह को अब शहर कोतवाल राकेश गुसांई को शहर कोतवाल से थाना डालनवाला, थाना रायवाला में तैनात इंस्पैक्टर होशियार सिंह को डोईवाला का नया कोतवाल बनाया गया है वहीं डोईवाला कोतवाल देवेन्द्र सिंह को अब थाना रायवाला की जिम्मेदारी दी गई है तो वहीं कोतवाल संजय कुमार को विकासनगर से पटेलनगर और पटेलनगर मे तैनात कोतवाल सूर्यभूषण नेगी को विकासनगर का नया कोतवाल बनाया गया है। मसूरी में कोतवाली चला रहे शंकर सिंह बिष्ट को अब ऋषिकेश कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी गई है तो वहीं ऋषिकेश कोतवाल आर.के. पाण्डेय को शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है तो वहीं प्रभारी महिला हैल्पलाइन गिरीश चंद शर्मा को कैंट कोतवाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है तो वहीं अब तक कैंट कोतवाल के पद पर तैनात सम्पूर्णानंद गैरोला को महिला हैल्पलाइन प्रभारी बनाया गया है। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने इंस्पैक्टर मनोज असवाल को मसूरी का नया कोतवाल बनाया है तो वहीं कैलाश चंद भट्ट को उन्होंने अपना वाचक नियुक्त किया है। कालसी में तैनात थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह नेगी को साइबर सेल पुलिस कार्यालय व साइबर सेल में तैनात दरोगा वैभव गुप्ता को कालसी का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। सेलाकुई थाने में तैनात मोहन सिह को थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी बनाया गया तो वहीं थानाप्रभारी नेहरू कालोनी लोकेन्द्र बहुगुणा को एसओजी शाखा नगर में तैनाती दी गई है। अब तक चौकी प्रभारी बिंदाल की जिम्मेदारी संभाल रहे दरोगा शैंकी कुमार को सेलाकुई थाना प्रभारी बनाया गया है तो वहीं बसंत विहार में तैनात दरोगा रजनीश कुमार को चौकी प्रभारी बिंदाल के पद पर तैनात किया गया है।
पुलिस कप्तान अजय सिंह का साफ कहना है कि मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड को अपराध व नशामुक्त करने का जो संकल्प लिया हुआ है उसका धरातल पर शत-प्रतिशत पालन होगा और अपराधी व नशा माफियाओं को जनपद में पुलिस का इकबाल देखने को मिलेगा। अजय सिंह का कहना है कि अपराधियों पर शिंकजा कसने के लिए एक बडी रणनीति के तहत काम किया जायेगा और पुलिस के चक्रव्यूह से कोई बच नहीं पायेगा।