आवाम की सोचः सीएम राज में हर दिन दीवाली

0
45

बच्चों को प्यारे लगते पुष्कर
बुजुर्गों का आशीर्वादः तुझे नजर न लगे मेरे लॉडले धामी
देहरादून(संवाददाता)। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री राज्य की जनता के सामने एक विकास पुरूष के रूप मंे सामने आ गये हैं और सबसे अह्म बात यह है कि बच्चों को अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इतने प्यारे लगते हैं कि वह जहां पर भी जाते हैं बच्चे उनकी गोद में आने के लिए इतने उतावले दिखाई देते हैं कि उसकी कोई सीमा नजर नहीं आती। बच्चों के दिलों में राज करने वाले मुख्यमंत्री इतने दयालु हैं कि वह बुजुर्गों का दर्द और उनके आंसू सहन नहीं कर पाते और उनके आंखों में आंसू देखकर वह हमेशा अपने गले से लगा लेते हैं और उन्हें वचन देते हैं कि वह उनके लिए मुख्यमंत्री नहीं बल्कि उनके बेटे के समान हैं और उनकी रक्षा करना उनका परम कर्तव्य है। यही कारण है कि राज्य के बुजुर्ग अब युवा मुख्यमंत्री को यह आशीर्वाद देते हुए दिखाई दे रहे हैं कि मेरे लॉडले धामी तुझे कभी किसी की नजर न लगे।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर साल दीपावली का त्यौहार सैनिकों के बीच मनाने के लिए जाते हैं जहां उन्हें एक नये आनंद का अनुभव होता है कि जिन सेना के जवानों की बदौलत देश सुरक्षित है उनके बीच ही वह हर साल दीपावली का पर्व मनायें। प्रधानमंत्री की राह पर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी चल रहे हैं और आज उन्होंने अनाथ और बेसहारा बच्चों के बीच जिस तरह से हमेशा अपने गले से लगाया है उसके चलते वह उत्तराखण्ड के सबसे दयालु और युग पुरूष के रूप मंे दिखाई देने लगे हैं। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर हमेशा अनाथ और बेसहारा बच्चों के मन में जो खुशी देखने को मिली उसे वह शब्दों में बयां नहीं कर पाये लेकिन हसमुख चेहरे वाले मुख्यमंत्री का प्यार पाकर अनाथ और दिव्यांग बच्चे जिस तरह से एक नये सुखद का अनुभव महसूस कर रहे हैं उससे उत्तराखण्ड के अन्दर यह बात उठने लगी है कि क्या ऐसा भी मुख्यमंत्री होता है जो एक आम इंसान की तरह आवाम और बेसहारा बच्चों के बीच जाकर उन्हें अपने सीने से लगा लेता है। पुष्कर सिंह धामी के आये दिन दिल को सकून देने वाले चेहरे राज्य की जनता देखती आ रही है और वह यह कहने से नहीं चूक रही कि ऐसा मुख्यमंत्री तो फिल्मों मंे दिखाई देता है धरातल पर कहां ऐसा मुख्यमंत्री दिखाई देता है जो कभी वृद्धों के बीच जाकर उन्हें मां पुकारता है तो कभी अनाथ और मासूम बच्चों के बीच जाकर उन्हें मिठाईयां बांटता है और आज तो उन्होंने अनाथ और मासूम बच्चों के साथ दिल खोलकर दीपावली का पर्व मनाया तो यह नजारा आवाम के दिलों में एक नया संदेश दे गया कि पुष्कर तुम कभी नहीं बदलना…।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का मानना है कि अगर उत्तराखण्ड का हर व्यक्ति यह महसूस करेगा कि उनका उत्तराखण्ड गुलजार हो रहा है और सरकार सही दिशा में आगे बढ रही है तो उससे उन्हें सकून मिलेगा कि जिस राह पर चलने के लिए उन्होंने अपने कदम आगे बढाये हैं उस पर वह सफल हुये हैं। उत्तराखण्डवासियों को अब यह उम्मीद है कि जिस तरह से मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी राज्य में खुशहाली लाने के लिए रात-दिन एक कर रहे हैं उससे साफ नजर आ रहा है कि उनके लिए अब हर दिन दीवाली है।

LEAVE A REPLY