रूकना मेरा काम नहीं…

0
30

देहरादून(संवाददाता)। राजनीति कला में निपुण हो चुके मुख्यमंत्री की सादगी ही उनके राजनीतिक कद को ऊंचा उठा रही है क्योंकि वह हर तबके के लोगों से जिस तरह मॉर्निंग वॉक पर उनसे खुले मन से बात कर उनसे देश के उत्थान को लेकर मंथन और चिंतन करते हैं वह किसी से छिपा नहीं है और उन्हें देखकर उनसे मिलने वाला व्यक्ति यह देखकर आश्चर्य चकित हो जाता है कि क्या ऐसा भी मुख्यमंत्री होता है जो आम आदमी के बीच अपने आपको एक आम आदमी मानकर ही उनसे मन की बाते करता है। गुजरात के अहमदाबाद में दो दिवसीय दौर पर गये राज्य के मुख्यमंत्री जब सूबे की सैर के लिए अकेले निकले तो उन्होंने मैदान में योगा कर रहे लोगों से मुलाकात की और उनसे गुजरात के विकास के बारे में खूब फीडबैक लिया तो वहीं उन्होने युवाओं से गर्मजोशी के साथ मुलाकात कर उनसे साबरमती रिवर फ्रंट को लेकर देश के प्रधानमंत्री के विजन को खूब सराहा और युवा पीढी को संदेश दिया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जिस तरह से देश और विदेश में भारत का नाम ऊंचा हुआ है वह हर भारतवासी के लिए गर्व की बात है।
दो दिवसीय अहमदाबाद दौरे पर आज प्रात: काल मॉर्निंग वॉक पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साबरमती रिवर फ्रंट क्षेत्र का भ्रमण किया। सुनियोजित रुप से विकसित किया गया यह रिवर फ्रंट गुजरात के विभिन्न पर्यटन स्थलों में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है। देश-विदेश से इस रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट को लगभग 20 से अधिक पुरस्कार मिले हैं।
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर गुजरात के विकास पर उनके विचार एवं अनुभव को सुना और उन्हें देवभूमि उत्तराखण्ड आने के लिए आमंत्रित भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि साबरमती रिवर फ्रंट को बहुआयामी रूप से विकसित कर पर्यटन केंद्र बनाने का अभूतपूर्व कार्य गुजरात प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में हुआ है। यह फ्रंट इकोलॉजी और इकॉनमी के अद्भुत समन्वय का प्रतीक है।

LEAVE A REPLY