कांग्रेसियों ने इंदिरा गांधी व सरदार वल्लभ भाई पटेल को दी श्रद्धांजलि

0
59

देहरादून(नगर संवाददाता)। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती पर कांग्रेसजनों ने भावपूर्ण स्मरण करते हुए उनके चित्र पर माल्र्यापण किया। वहीं राजपुर रोड स्थित पुराने बस अडडे में पूर्व प्रधानमंत्री लौह महिला स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।
यहां घंटाघर स्थित पटेल पार्क में कांग्रेसजनों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये और उनके बताये हुए मार्ग पर चलने का आहवान किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा है कि सरदार बल्लभ भाई पटेल आधुनिक राष्ट्र निर्माता रहे है। उन्होंने कहा कि आज उनके बताये हुए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। इस अवसर पर उन्होंने कहा है कि आज के परिवेश में हमें उनके बताये हुए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के योगदान के कारण आज भारत एकजुट है और सभी को इस ओर कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर भाई भतीजावाद को समाप्त कराएं और देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करें जिससे आम आदमी अपने आप में सुरक्षित महसूस कर सकें।
वहीं दूसरी ओर राजपुर रोड स्थित पुराने बस अडडे में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर कांग्रेसजनों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बताये हुए मार्ग पर चलने का आहवान किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्र.ी लौह महिला स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि आज के परिवेश में उनके बताये हुए मार्ग पर सभी कांग्रेसियों को चलना होगा। उन्होंने बैकों के राष्ट्रीय करण में अहम भूमिका निभाई जिसे भुलाया नहीं जा सकता है।
उन्होंने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने देश के विकास में अपना अहम योगदान दिया है जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने कहा है कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने देश के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर किया और मलिन बस्तियों की योजना बनाकर करोडों रूपये के बस्तियों में कार्य कराये जिससे मलिन बस्तीवासी अपना जीवन यापन कर रहे है और यह देन स्वर्गीय इंदिरा गांधी की है।
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा है कि सरदार बल्लभ भाई पटेल आधुनिक राष्ट्र निर्माता रहे है। आज उनके बताये हुए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। इस अवसर पर उन्होंने कहा है कि आज के परिवेश में हमें उनके बताये हुए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है और उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के योगदान के कारण आज भारत एकजुट है और सभी को इस ओर कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर दोनों कार्यक्रमों में श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, अर्जुन सोनकर ,वीरेंद्र बिष्ट ,जहांगीर खान, ओम प्रकाश,सुरेश पारछा, दीपा चौहान, सुनील बांगा, आशीष भूटानी, लेखराज ,आसिफ, सुनील गुप्ता, हिमांशु बिष्ट, अशोक सचंदेव, इमरान खान, निखिल कुमार, अनिल रमोला, प्रशांत पंडे, सतपाल, मोहरबाव सिंह आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

LEAVE A REPLY