नीति आयोग की रिपोर्ट का खुलासा पुष्कर राज में खत्म हो रही गरीबी

0
145

तेरह से चौदह करोड लोग की गरीबी में आया सुधार
प्रमुख संवाददाता
देहरादून। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री ने 2025 तक राज्य को आदर्श राज्य बनाने का संकल्प ले रखा है और देश के प्रधानमंत्री भी ऐलान कर चुके हैं कि आने वाला दशक उत्तराखण्ड का होगा। उत्तराखण्ड के अन्दर डबल इंजन सरकार का फोकस राज्य को आदर्श राज्य बनाने का दिखाई दे रहा है और राज्य के मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड के अन्दर गरीबी की कगार पर खडे लोगों को इससे उभारने का बडा संकल्प लेकर जब बडे विजन के साथ काम करना शुरू किया तो राज्य में तेरह से चौदह करोड लोगों की गरीबी में सुधार आने से सरकार की बांछे खिल गई हैं। पुष्कर राज में गरीबी खत्म हो रही है इसका खुलासा नीति आयोग की रिपोट से भी हुआ है जिससे साफ नजर आ रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य को आर्थिक रूप से मजबूत करने की दिशा में एक नई उडान पर हैं। उत्तराखण्ड के अन्दर गरीबी खत्म होने की दिशा में जिस तरह से बडा सुधार आने लगा है उसको देखते हुए उत्तराखण्डवासियों के मन में पुष्कर सरकार को लेकर एक नई आशा जाग गई है कि अब उनका उत्तराखण्ड हर उस पायदान पर अव्वल खडा होगा जिस पायदान पर उसे खडा होने में एक अरसा लग गया है।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का राज्य में विकास के पथ पर बडे सुधार को लेकर अपना खुला साथ दे रहे हैं और राज्य के अन्दर जिस तरह से प्रधानमंत्री अब तक हजारों करोड की विकास योजनाओं को हरी झण्डी दे चुके हैं उससे गढवाल व कुमांऊ के अन्दर आने वाले समय में विकास की जो नई अलख जगेगी उसका इंतजार उत्तराखण्ड की जनता देखने को बेताब है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखण्ड को विकास की नई उडान पर ले जाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ रहे हैं और इन दोनो राजनेताओं की बेहतर कैमेस्ट्री राज्यवासियांे को खूब पसंद आ रही है। उत्तराखण्ड के अन्दर करोडो लोग गरीबी के पायदान पर खडे हुये हैं और इनका आंकडा देखने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी ने राज्य के अन्दर गरीबी के आंकडे को कम करने की दिशा में राज्य को आर्थिक रूप से विकसित करने और रोजगार देकर गरीबों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का जो मिशन अपनी किचन टीम के साथ चला रखा है वह आने वाले समय में उत्तराखण्ड के लिए सुखद दिखाई देगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी किचन टीम राज्य के अन्दर गरीबी को खत्म करने की दिशा में बडी रणनीति के तहत लम्बे समय से काम कर रहे हैं और उसी का परिणाम है कि अब राज्य के अन्दर गरीबी खत्म होने की दिशा में एक बडा सुधार आता हुआ दिखाई देने लगा है। नीति आयोग की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि देहरादून में 3.86, हरिद्वार 8.41, टिहरी 11.60, पौड़ी 3.01, नैनीताल 3.31, पिथौरागढ़ 7.48, रूद्रप्रयाग 8.77, उधमसिंहनगर 11.29, बागेश्वर 12.49, चम्पावत 12.82, अल्मोडा 16.18 व उत्तरकाशी में 14.74 प्रतिशत गरीबी में गिरावट आई है। नीति आयोग की रिपोर्ट से यह खुलासा हो रहा है कि राज्य के अन्दर लगभग तेरह से चौदह करोड लोगों की गरीबी मंे सुधार आया है। उत्तराखण्ड के अन्दर पुष्कर राज में जिस तरह से गरीबी कम होने का आंकडा सामने आया है उससे पुष्कर सरकार की बांछे खिल गई हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का साफ मानना है कि राज्य का हर व्यक्ति खुशहाल रहे इसके लिए सरकार बडी रणनीति के तहत काम कर रही है और प्रत्येक व्यक्ति को काम मिले और वह अपने परिवार का बेहतर पालन-पोषण करे इसके लिए सरकार राज्यवासियों के लिए कई योजनायें धरातल पर उतार चुकी है और 2025 तक उत्तराखण्ड को देश का अग्रणीय राज्य बनाने के लिए जिस विजन के साथ काम किया जा रहा है उसी का परिणाम है कि राज्य के अन्दर अब गरीबी खत्म हो रही है।

LEAVE A REPLY