देहरादून(नगर संवाददाता )। श्री टपकेश्वर महादेव द्रोणनगरी के भ्रमण पर निकले। इस दौरान भव्य शिव बारात के साथ शोभायात्रा निकाली गई और इस दौरान उनके दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। शोभायात्रा पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई। इस दौरान बम बम भोले के जयकारों से साथ शोमायत्रा निकाला गई।शोभायात्रा से जगह जगह जाम लगा रहा लोगों को परेशानियों का सामना करना पडा।
इस अवसर पर शोभायात्रा में शिव बारात, मथुरा वृंदावन, मेरठ और अन्य शहरभर के कलाकारों की ओर से शिव के विभिन्न स्वरूप की झांकियों के साथ श्री टपकेश्वर महादेव की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। टपकेश्वर महादेव मंदिर के महंत महाराज के सानिध्य में शिवाजी धर्मशाला से सुबह 11 बजे आतिशबाजी और पुष्पवर्षा के साथ शोभायात्रा निकाली गई। टपकेश्वर महादेव मंदिर के महंतों ने पूजा के साथ शोभायात्रा को रवाना किया। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ के जयकारे लगाए और भजनों पर जमकर झूमे। विभिन्न जगहों पर हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा की गई। वहीं दूसरी ओर यहां यातायात पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शोभायात्रा शिवाजी धर्मशाला से सहारनपुर चौक, झंडा बाजार, पल्टन बाजार, घंटाघर, बिन्दाल पुल, कैण्ट क्षेत्र डाकरा बाजार, गढ़ी कैण्ट चौक होते हुए टपकेश्वर बाजार मन्दिर से मंदिर पहुंचकर समाप्त होगी। यातायात पुलिस के अनुसार समय 1० बजे से 14०० बजे तक सहारनपुर चौक से मातावाला बाग ,प्रिंस चौक से शिवाजी धर्मशाला तक यातायात के दबाव के दृष्टिगत निरंजनपुर मंडी, लाल पुल ,बल्लीवाला चौक से यातायात डायवर्ट किया जायेगा इन मार्गो का प्रयोग नहीं कर अन्य वैकल्पिक मार्गो जीएमएस रोड ,हरिद्वार बाय पास रोड ,धर्मपुर क्षेत्र का प्रयोग किया जाए।
यातायात पुलिस के अनुसार दोपहर 14.०० बजे से 19.०० बजे तक घंटाघर, चकराता रोड़, बल्लूपुर से घंटाघर आदि क्षेत्र मे यातायात दबाव के दृष्टिगत बल्लूपुर ,किशननगर चौक , बिंदाल चौकी कट से यातायात डायवर्ट रहा और उक्त मार्गो का प्रयोग न करते हुए गढ़ी कैंट, दिलाराम चौक, जीएमएस रोड आदि वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग किया जाए और दुपहिया वाहनों का प्रयोग अधिक से अधिक किया जाए और शोभायात्रा के समय पर उपरोक्त डाइवर्जन का पालन कर देहरादून यातायात पुलिस को अपना अमूल्य सहयोग का आग्रह भी जनता से किया गया है।