साहिया। हाईकोर्ट के निर्देश पर आज तहसील प्रशासन और लोनिवि साहिया की टीम ने साहिया क्वानू मुख्य मार्ग पर सड़क के दोनो और सरकारी जमीनों पर किये गये अवैध निर्माण का चिन्हीकरण किया गया। जौनसार बावर के मुख्य मार्ग ,कालसी चकराता मोटर मार्ग,हरिपुर कोटी ईच्छाडी,कालसी बेराटखाई, साहिया क्वानू मोटर पर सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण किया गया है उनका चिन्हीकरण किया जाएगा और और उनको नोटिस जारी किए जायेंगे। आज साहिया क्वानू मोटर मार्ग पर चिन्हित किया गया जिसमे 8 दुकानें बंजर भूमि पर है व 8 दुकानें लोनिवि की जमीन पर बनी हुई है जिनको नोटिस जारी किया जाएगा और आदेश आते ही दुकानों को तुड़वाया जायेगा। तहसीलदार कालसी सुशीला कोटियाल का कहना है की सरकारी जमीनों पर जिन्होंने अवैध निर्माण करवाया है उनको चिन्हित किया जा रहा है चिन्हित करने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी। लोनिवि अधिशासी अभियंता प्रत्युष कुमार का कहना है की हाइकोर्ट के आदेशानुसार मुख्य मार्गो पर सड़क किनारे अवैध रूप से निर्माण किया गया है उन्हे चिन्हित किया जा रहा है आदेश आते ही अवैध निर्माण को हटवाया जायेगा। इस अवसर पर सहायक अभियंता आर सी शर्मा, अवर अभियंता विश्वजीत खत्री,अमीन सुंदर सिंह तोमर राजस्व कानूनगो मोतीलाल जिनाटा ,राजेंद्र लाल,राजस्व उपनिरीक्षक सुखदेव जिनाटा, रोशन लाल,रतिराम शर्मा,अनिल चौहान,गीताराम डिमरी,दर्शन तोमर आदि लोग आज अतिक्रमण चिन्हित करने में मौजूद रहे।