भारी बारिश से कई साल पुराना बड़ का पेड गिरा

0
58

देहरादून(नगर संवाददाता)। राजधानी के आसपास के स्थानों पर लगातार हो रही बारिश से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और वहीं सड़कों पर गढढे दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे है। वहीं दूसरी ओर बंजारावाला क्षेत्र में कई साल पुराना बड़ का पेड़ एक मकान पर जा गिरा और मकान दब गया है।
यहां मिली जानकारी के अनुसार बड का पेड़ गिरने की घटना सुबह चार बजे की है। जिस मकान के ऊपर पेड़ गिरा है, उस मकान में पति-पत्नी और दो बच्चे रहते थे। मकान दब गया है लेकिन बीते रोज की रात को ही मकान खाली करा दिया दिया था। इस दौरान बड़ का पेड़ गिरने से बिजली की तारे टूट गई है और वहीं दूसरी ओर प्राचीन सिद्धपीठ काली माता मंदिर को हल्का नुकसान हुआ है। शिवालय और मूर्तियों की जगह सुरक्षित है।
वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि बड का पेड़ बिजली की तारों पर गिरा और जिस कारण बंजारावाला मोथरोवाला और कारगी में सुबह चार बजे से ही बिजली गुल है और जिससे लोगों को अंधूेरे में ही रहना पडा है और वहीं दूसरी ओर करनपुर रोड एवं सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से लेकर सहस्त्रधारा तक सड़कों पर गढढे ही गढढे दिखाई दे रहे है और जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड रहा है और इन गढढो से कई वाहन चालक चोटिल हो गये है।
राजधानी व आसपास के क्षेत्रों में बारिश के चलते स्कूली बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं वाहन चालक भी परेशान दिखाई दिये। दूसरी ओर सड़कों पर गडढे ही गडढे दिखाई दे रहे है। वहीं वाहन चालक भी परेशान भी दिखाई दिये और संबंधित विभाग को इस ओर त्वरित गति से कार्यवाही कर सड़कों को गढढा मुक्त करने का आग्रह जनता ने किया है।

LEAVE A REPLY