पुरानी पेंशन बहाली को निशंक के आवास पर कर्मचारियों ने बजाई घंटी

0
20115

देहरादून(नगर संवाददाता)। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एनएमओपीएस उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली के नेतृत्व में उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए क्रांतिकारी शिक्षक कर्मचारी गांधी शताब्दी हास्पिटल प्रीतम रोड पर इक_ा हुए और सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के आवास पर घंटी बजाकर अपना विरोध दर्ज किया और कहा कि राज्य एवं केन्द्र सरकार इसे तत्काल लागू करें।
इस अवसर पर अभियान को सफल बनाने के लिए आये हुए साथियों को विभिन्न संगठनों से आये पदाधिकारियों ने संबोधित करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन बहाली हेतु लगातार संघर्ष किया जायेगा और सरकार यदि हमारे शांति पूर्ण आंदोलन से नहीं मानती है तो 2०24 में वोट फॉर ओपीएस चलाया जाएगा। इस अवसर पर वक्ताओं ने मंच के माध्यम से आगामी एक अक्टूबर दिल्ली चलो अभियान को सफल बनाने के लिए आवाहन किया, उसके बाद जीतमणि पैन्यूली की अध्यक्षता में क्रांतिकारी शिक्षक कर्मचारीयों ने माननीय निशंक जी के आवास पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा एवं पुरानी पेंशन बहाली हेतु सरकार तक बात पहुंचाने की मांग रखी।
इस अवसर पर हरिद्वार जनपद की कार्यकारिणी गढ़वाल मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा,मंडल महामंत्री देवेंद्र फर्सवाण,प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणी पैन्यूली एवं महामंत्री मुकेश रतूड़ी के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी शिक्षक प्रतिभाग करेंगे।
इस अवसर पर प्रांतीय कोषाध्यक्ष इंजीनियर शांतनु शर्मा प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर जगमोहन सिंह रावत प्रांतीय प्रवक्ता सूर्य सिंह पवार मीडिया प्रभारी मनोज अवस्थी प्रचार प्रसार सचिव हर्षवर्धन जमलोकी ,कीर्ति भट्ट ,जनपद सचिव हेमलता काजलिया, सहसपुर ब्लॉक के अध्यक्ष अमित शेखर नेगी, रुचि पैन्यूली पुष्कर राज बहुगुणा ,संतोष कुमार ,सुनील गुसाईं संजीव गुसाईं सचिवालय संघ के संयुक्त रणजीत सिंह,कोषाध्यक्ष रमेश बडथ्वाल जगत सिंह दशीला बच्ची सिंह पुष्कर नेगी प्रदीप अपने अनुज शेखर चमोली, हुकुम सिंह चौहान, राकेश मैहर, संजय शमार्, कुलदीप रावत अजीत परमार पुष्पेंद्र चंद्रशेखर प्रदीप कुमार प्रमिला टम्टा बृजेश टम्टा राजेंद्र रतूड़ी महावीर भंडारी मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा, हरिद्वार महिला विंग की अध्यक्ष रणजीत कौर सदाशिव भास्कर सुखदेव सैनी प्रतिभा सैनी मंडल महामंत्री देवेंद्र पासवान, प्रवेश उनियाल, उर्मिला द्विवेदी, रुचि पैन्यूली, गोपाल सिंह पूर्ण सिंह राणा, उत्तरकाशी जनपद अध्यक्ष जयप्रकाश बिजलवान, जनपद देहरादून प्रभारी अनिल राणा, बृजेश पंवार अनिल पवार मुकेश बहुगुणा कमल मेहता सुधा कुकरेती अंजू श्रीवास्तव, रूपक पुरी, लक्ष्मीकांत चौहान, भास्कर पांडे, आलोक जोशी, संतोष गडोई, प्रदीप बाजपेई, आरती कुंवर, हरिद्वार जनपद प्रभारी सदाशिव भास्कर, सुखदेव सैनी , हरिद्वार महिला विंग अध्यक्ष रंजीत कौर डा.संतोष चमोला , मनोज बरछीवाल, उमा, सुनीता जोशी, रिचा कटयाल, गायत्री चौहान आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY