दयावान मुख्यमंत्री

0
49

नगर संवाददाता
देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी के ऐतिहासिक परेड ग्राउंड में 77वें स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में प्रतिभाग किया और इस दौरान उन्होंने वहां पर ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए दयावान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि अग्निवीर योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन करने वालों पर दर्ज हुए मुकदमे वापस होंगें।
उन्होंने कहा कि राजधानी के विकासनगर के पास हरिपुर को ऐतिहासिक व पौराणिक स्वरूप प्रदान करने के लिए एक नया प्लान तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भवन सामग्री ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए एक नया पोर्टल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दुर्गम क्षेत्रों में मुख्यमंत्री जच्चा बच्चा योजना शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि खनिज प्रसंस्करण के लिए पोर्टल तैयार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अरलिफ्ट के लिए तंत्र को विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से आपातकालीन सेवा 1०8 सेवा से जुडऩे का प्लान तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार कक्षा एक से लेकर 12 तक बच्चों के लिए नि:शुल्क पुस्तक उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सड़कों और चौराहों का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों राज्य आंदोलनकारी के नाम किया जाएगा। ओर एकल महिला के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री एकल स्वरोजगार योजना शुरू की जाएगी और जिसे मुख्यमंत्री मॉडल सिटी के तौर पर विकसित किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी मानसून सक्रिय है, प्रदेश में अतिवृष्टि से काफी नुकसान हुआ है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि से प्रदेश में हुए नुकसान का आकलन कराया जा रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में अतिवृष्टि से हताहत हुए लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुमाऊं और गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्रों में दो नगर को विकसित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मोबाइल स्कूल और मोबाइल आंगनबाड़ी केंद्र बढ़ाये जायेंगें और इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जायेगी। उन्होंने कहा कि जनजाति प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एकलव्य स्कूलों को बढ़ाने का भी राज्य सरकार ने फैसला किया है। उन्होंने कहा कि प्रतीक्षा सूची एक साल तक के लिए प्रभावी और मान्य होगी। यूनिटी माल की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत को पुन: विश्वगुरू बनाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव है और उन्ही के नेतृत्व में राज्य त्वरित गति से विकास की गति पकड़ रहा है और उन्होंने कहा कि त्रिपल आर यानि रेल, रोड एवं रोपवे के क्षेत्र में राज्य सरकार व्यापक स्तर पर काय्र कर रही है। उन्होंने कहा कि कुटीर उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2०23 को मिलेट वर्ष घोषित किया है और श्रीअन्न को राज्य में बढ़ावा दिया जा रहा है और गौवंश की सुरक्षा के लिए गौ सदनों का निर्माण किया जा रहा है और राज्य सरकार अपनी नीतियों को व्यापक स्तर पर आगे बढ़ा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास के लिए नीतिगत रोडमैप तैयार किया जा रहा है और ग्लोबल इन्वस्टर समिट का जल्द ही आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि चार धाम में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है और पिछले वर्ष राज्य में 5० लाख से अधिक श्रद्धालु आये और अब तक इस वर्ष 35 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने चार धाम के दर्शन किये है और कांवड यात्रा में चार लाख से अधिक शिव भक्त यहां पहुंचे है जो एक रिकार्ड है।
उन्होंने कहा कि अधिकांश पेंशन में वृद्धि की गई है और पत्नी पत्नी को भी पेंशन का लाभ दिया गया है और नई शिक्षा नीति राज्य में लागू हो गई है और राज्य में अब तक 5० लाख से अधिक राज्यवासियों के आयुष्मान कार्ड बन गये है और इसके साथ ही साथ लोकल फॉर वोकल एक जनपद दो उत्पाद को बढ़ावा दिया जा रहा है और राज्य में ग्राम पंचायत स्तर पर ओपन जिम खोले जा रहे है। उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता को लागू करने के लिए आगे बढ़ रहे है और उत्तराखंड को करोड़ों रूपयों की योजनायें केन्द्र सरकार ने दी है और उन पर कार्य चल रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में जी 2० की तीन बैठकें आयोजित की और वह स्वयं को मुख्य सेवक के रूप में कार्य कर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे है। उन्होंने कहा कि राज्य का विकास करना ही उनका प्रमुख ध्यैय है और इसके लिए वह त्वरित गति से कार्य कर रहे है। इस अवसर पर चमन कुमार, अमित श्रीवास्तव, एसपी सिटी सरिता डोबाल, रेखा यादव, धीरेन्द्र सिंह चौहान को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आर्मी बैड ने सुंदर धुनों की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी गीता धामी, पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद डाक्टर रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद मालाराज्य लक्ष्मी शाह, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक खजानदास, मुख्य सचिव डाक्टर एस एस संधु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूडी, सचिव शैलेश बगोली, डीजीपी अशोक कुमार, जिलाधिकारी सोनिका, डीआईजी व एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY