राजधानी व आसपास के क्षेत्रों में दिखाई दे रहे तबाही के मंजर

0
66

देहरादून(नगर संवाददाता)। राजधानी और आसपास के स्थानों पर लगातार हो रही मूसलाधार बारिश आफत लेकर आई है और सड़कें जलमग्न हो गई है और प्रदेश में कई मार्ग बंद होने से आवाजाही मुश्किल हो गई है और देर रात से व सुबह हुई बारिश के चलते कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया। वहीं सोंग नदी में तेज बहाव के कारण मालदेवता स्थित दून डिफेंस कालेज पूरी तरह से नदी में जमींदोज हो गया और वहां पर लोगों के घरों में पानी घुस गया और सारा सामान पूरी तरह से खराब हो गया। वहीं जिलाधिकारी सोनिका सिंह एवं क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा काऊ ने मौके पर पहुंचकर सोंग नदी एवं अन्य प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। वहीं चारों ओर तबाही ही तबाही के मंजर दिखाई दे रहे है।
यहां राजधानी व आसपास के क्षेत्रों में देर रात्रि व सुबह से हो रही मुसलाधार बारिश के चलते रिस्पना व बिन्दाल नदी उफान पर रही और सड़के पूरी तरह से जलमग्न होने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पडा और कई स्थानों पर बारिश के पानी की कोई निकासी नहीं की गई है, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर दून के मालदेवता क्षेत्र में दून डिफेंस कॉलेज के बिल्डिंग जमींदोज हो गई। इस दौरान कॉलेज की पार्किंग में खड़ी कारें पानी में डूब गई। वहीं दूसरी ओर मिली जानकारी के अनुसार दून डिफेंस कॉलेज की बिल्डिंग का एक हिस्सा नाली के ऊपर बना हुआ था और सोंग नदी में तेज बहाव होने के कारण कालेज पूरी तरह से जमींदोज हो गया। वहीं मालदेवता के अन्य हिस्सों में भी हालत खराब है जन जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है और लोगों के घरों में पानी घुस गया है और सामान पूरी तरह से खराब हो गया। वहीं चारों ओर तबाही ही तबाही के मंजर दिखाई दे रहे है।
इस दौरान राजधानी के प्रमुख चौराहों सहित अन्य स्थानों पर जल भराव की स्थिति रही और दर्शन लाल चौक मंदिर वाली रोड पर, घंटाघर, सर्वे चौक, सहारनपुर रोड चौक, बल्लीवाला चौक, कांवली रोड, हाथीबडकला, कालीदास रोड, नेशविला रोड, ग्लोब चौक, एस्ले हॉल, प्रिंस चौक सहित अन्य स्थानों पर यही जलभराव की स्थिति रही, जिससे राहगीरों व पैदल चलने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पडा। इस दौरान बारिश के चलते जहां पर सड़कों गढढामुक्त बनाने के लिए पैचवर्क किये गये कार्य की पोल खुल गई और वह फिर से गढढों में तब्दील हो गये है और सड़कों पर इतनी बजरी है कि लोग उस पर गिरकर चोटिल हो रहे है और कई वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके है। संबंधित विभाग सड़कों से बजरी व पत्थर को हटाने के लिए कोई ठोस पहल नहीं कर पा रहा है।
वहीं दूसरी ओर राजधानी के कई क्षेत्रों में बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया। वहीं दूसरी ओर आईएसबीटी, चन्द्रबनी सहित कई क्षेत्रों में जलभराव होने से लोगों का सामान खराब हो गया। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग के जारी किये गये रेड अलर्ट के दृष्टिगत थाना रायपुर पुलिस द्वारा थाना रायपुर क्षेत्र अंतर्गत मालदेवता ,रायपुर, शांति विहार, सपेरा बस्ती, डी एस कॉलोनी, राजीव नगर कंडोली ,तपोवन रोड आदि स्थानों में नदी, नालों के किनारे रहने वाले आम नागरिकों से नदी, नालों से हटकर सुरक्षित स्थान में चले जाने व सतर्क दृष्टि बनाए रखने की पूर्व में ही अपील की गई और लगातार अलर्ट किया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर रायपुर क्षेत्र अंतर्गत सोडा सिरोली पुल में सॉन्ग नदी का अत्यधिक बहाव आने के कारण पुल की एप्रोच रोड पर मरमत का कार्य किया जा रहा है सुरक्षित दृष्टि से सोडा सिरोली पुल की तरफ महाराणा प्रताप चौक की तरफ से जाने वाला हैवी वाहन व थानों स्थल की तरफ से आने वाला हैवी वाहन को डायवर्ट किया जा रहा है। वहीं बाकी वाहन की आवाजाही सुचारू रूप से चल रही है और पुलिस बल मौके पर मौजूद है और लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।

LEAVE A REPLY