देहरादून(संवाददाता)। उत्तराखंड क्रांति दल ने आज कुमाऊं एवं गढ़वाल मंडल विकास निगम के संयुक्त कर्मचारी महासंघ के आंदोलन को अपना समर्थन दिया है। यह कर्मचारी अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर राजपुर रोड स्थित मुख्यालय पर धरने पर बैठे हैं। इस अवसर पर संयुक्त कर्मचारी महासंघ के महासचिव आशीष उनियाल तथा अन्य पदाधिकारियों ने यूकेडी नेताओं का फूल मालाओं से स्वागत किया तथा आंदोलन को समर्थन देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरना स्थल पर जाकर उनकी मांगों को अपना समर्थन दिया।
यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि 15-2० वर्षों से निरंतर कार्यरत कर्मचारियों को शीघ्र विनियमित किया जाना चाहिए। यह प्रक्रिया 2०16 से लंबित है। उन्होंने दोनों निगमों का एकीकरण करते हुए उत्तराखंड पर्यटन विकास निगम में समायोजित किए जाने की भी मांग की।
यूकेडी नेता सेमवाल ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने दोनों निगमों से रोजगार परक और आत्मनिर्भर बनाने वाले खनन तथा एफएलटू से लेकर निर्माण कार्यों के जॉब भी छीन लिया है, इनको वापस निगमों को सौंपना चाहिए। इसके अलावा यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि यदि भविष्य में किसी भी आवास गृह को निजी क्षेत्र में दिया गया तो उत्तराखंड क्रांति दल आंदोलन छेड़ेगा।
उन्होंने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की पदोन्नति करने के साथ ही सभी कर्मचारियों के सामूहिक बीमा करने तथा गोल्डन कार्ड बनाने की भी मांग की। इस अवसर पर उत्तराखंड युवा मोर्चा की जिला अध्यक्ष सीमा रावत ने कहा कि यदि 25 अगस्त तक इन सभी मांगों का समाधान नहीं किया जाता तो उत्तराखंड क्रांति दल अपने कार्यकर्ताओं तथा कर्मचारी यूनियन के साथ मिलकर संघर्ष को तेज करेगा। इस अवसर पर उत्तराखंड क्रांति दल के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थिति थे। कर्मचारी महासंघ का यह धरना 13 सितंबर से लगातार जारी है।
इस अवसर पर ढ़वाल मंडल विकास निगम के कर्मचारी राजीव कुमार, हनुमंत सिंह, विक्रम सिंह र्माण, वरुण पोखरियाल, नरेंद्र कंडारी, गौर सिंह घिरवान, यशपाल सिंह रावत, अर्णिम शर्मा, धनवीर राणा, दिनेश सकलानी, राकेश उनियाल, नौशाद अली, जयप्रकाश, महावीर सिंह रावत, अमित रावत, सूर्यनारायण, अजय कपटियाल, भाव सिंह गोरियाल, सूरज प्रकाश जोशी तथा सुरेंद्र सिंह नेगी आदि कर्मचारी धरने में शामिल थे।