देहरादून(संवाददाता)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर गुरुवार को टपकेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की एवं भगवान शिव का जलाभिषेक कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भगवान भोलेनाथ हमारे आराध्य देव हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज भगवान की शरण में आया हूं। भगवान भोलेनाथ से कामना करता हूं कि प्रदेश नई ऊंचाइयों को छुए। बेरोजगार युवाओं को बड़ा तोहफा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्मदिन के मौके पर बड़ी घोषणा की है। उत्तराखंड सरकार ने 31 मार्च 2०22 तक प्रदेश की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में लिए जाने वाले आवेदन शुल्क को पूरी तरह से माफ कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि कोविड के चलते कई तरह की परेशानियों से आम जनता को जूझना पड़ा है। ऐसे में सरकार ने फैसला किया है कि 31 मार्च 2०22 तक यूकेपीएससी, यूकेएसएसएससी और अन्य परीक्षाओं के आवेदन फॉर्म में किसी तरह का कोई शुल्क नहीं वसूला जाएगा। बाल वनिता आश्रम के बच्चों के बीच मनाया जन्मदिन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तिलक रोड स्थित बाल वनिता आश्रम में जाकर बच्चों के साथ अपना जन्म दिवस मनाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण किया एवं बच्चों को मिष्ठान वितरण किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर घोषणा की कि कोविड-19 से वर्ष 2०2०-21 एवं 2०21-22 में रोजगार एवं अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद, उत्तराखण्ड चिकित्सा चयन बोर्ड एवं राज्य की अन्य चयन संस्थाओं द्वारा भर्ती के लिए आमंत्रित आवेदन पत्रों हेतु लिए जाने वाले शुल्क के व्यय भार से आवेदकों को मुक्त करने हेतु 31 मार्च, 2०22 तक आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा ।