नए राज्यपाल सेनि लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने ली शपथ

0
68

=पवित्र भूमि की सेवा करना मेरे लिये सौभाग्य की बात =सेनि लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने ली नये राज्यपाल की शपथ
देहरादून(संवाददाता)। उत्तराखंड के नवनियुक्त राज्यपाल सेनि लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के शपथ ग्रहण को लेकर राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उच्च न्यायालय नैनीताल के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान ने नवनियुक्त राज्यपाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के इस्तीफे के बाद लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह को उत्तराखंड का राज्यपाल बनाया गया है। उन्हें चीन मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है और करीब चार दशकों तक सैन्य सेवा के बाद फरवरी 2०16 में सेवा निर्मित हुए गुरमीत सिंह ने बुधवार को राज्यपाल पद की शपथ ली। इस अवसर पर राज्य गठन के बाद बतौर 8वे राज्यपाल के रूप में गुरमीत सिंह ने शपथ ली। इस अवसर पर बताया गया कि लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह भारतीय सेना में 4० साल की सेवा के बाद साल 2०16 में सेवानिवृत्त हो चुके है। लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने सेना में अपनी सेवा के दौरान सेना के उप प्रमुख, सहायक जनरल और कश्मीर में नियंत्रण रेखा की निगरानी करने वाली 15वीं कोर के कोर कमांडर के पद पर काम किया। रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह डेप्घ्युटी चीफ ऑफ आर्मी स्घ्टाफ भी रह चुके हैं। उन्घ्होंने दो विश्घ्वविद्यालयों से एमफिल की डिग्री ली है। डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कोर्स और नेशनल डिफेंस कॉलेज से स्नातक, लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने चेन्नई और इंदौर विश्वविद्यालयों से दो एमफिल किए हैं।
इस अवसर पर शपथ कार्यक्रम के दौरान, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कई कैबिनेट मंत्री, मुख्य सचिव डा. एस एस संधु समेत शासन के आला अधिकारी और सेना से जुड़े तमाम अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा है कि वीर सिपाहियों के परिवार के साथ रहकर उनकी सेवा करूँगा।
उन्होंने कहा कि बच्चियों को सेना में जाने के लिए प्रेरित करने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पवित्र भूमि की सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और पर्यटन को लेकर अपार संभावनाएं, लघु उद्योग को बढ़ावा देंगे। उन्होंने कहा कि सैन्य सुविधाओं को उत्तराखंड में और विकसित करने का काम किया जायेगा और अंतराष्ट्रीय सीमाओं से लगा है उत्तराखंड, कनेक्टिविटी पर फोकस रहेगा।

LEAVE A REPLY