भाजपा को अब देंगें करारा जवाब

0
139

देहरादून(संवाददाता)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्रवक्ता सूर्यकांत धस्माना ने कहा है कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने नये प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल एवं प्रीतम सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने के साथ ही कई कमेटियों के गठन के बाद अब कांग्रेस पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है और अब भाजपा को करारा जवाब दिया जायेगा।
यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा में बैचेनी थी कि कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष का अब तक चुन नहीं पाई और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने पूरा ढांचा घोषित कर दिया है और जो चुनाव में जाने के लिए पर्याप्त है। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक गणेश गोदियाल को बनाया गया है और उनके साथ चार कार्यकारी अध्यक्ष बनाये गये है जो प्रदेश अध्यक्ष के साथ पूरी तरह से समन्वय स्थापित करने का काम करेंगें और इसमें पूरी तरह से गढ़वाल, कुमांयू और मैदान का समन्वय स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही साथ मैनोफेस्टो कमेटी, चुनाव प्रचार कमेटी, मीडिया कमेटी, वरिष्ठ प्रवक्ताओं की कमेटी, चुनाव प्रबंधन कमेटी, आउटरीच कमेटी सहित अनेक कमेटियों का गठन किया गया है जो चुनाव के लिए होते है और अब कांग्रेस पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है और राष्ट्रीय नेतृत्व ने आगामी विधानसभा चुनाव लडऩे वाले पदाधिकारियों को तथा पार्टी को ताकत दी है और उन्हें मैनोफेस्टो कमेटी का संयोजक बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को कर्नल अजय कोठियाल पर भरोसा नहीं है इसलिए उन्होंने जनता पर निर्णय छोड़ दिया है और एक नई परम्परा यहां कहां से आ गई और एमएलए विधानमंडल दल का नेता चुनता है और यहां एक ही विधानसभा क्षेत्र पूरी दिल्ली से बड़ी है। उन्होंने कहा कि देशभक्ति का सर्टिफिकेट केवल आम आदमी पार्टी के पास है और देश में अभी देशभक्ति की कोई ऐजेंसी नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनाव में कई पार्टियां आती है और यदि यहां पर ममता दीदी की टीएमसी पार्टी आ जाये तो कोई उन्हें चुनाव लडऩे से नहीं रोक सकता है और ऐसी ही कई अन्य पार्टियां है जो चुनाव लड़ती है। उन्होंने कहा कि आज जनता के मुददों पर कौन लड़ रही है और कांग्रेस ने इन साढ़े चार साल में जनता के मुददों को सड़क से लेकर सदन तक उठाया है और यह सब जनता देख रही है। उन्होंने कहा कि अब तक जनता के सवालों पर लड़ाई लडी और संघर्ष किया और निश्चित तौर पर आगामी 2०22 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार बनायेगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक परिवार है और अपने अपने क्षेत्रों में एक प्रभावशाली नेता है जिन्हें राष्ट्रीय नेतृत्व ने जिम्मेदारी दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने तीन मुख्यमंत्री बदल दिये और लगातार जन विरोधी नीतियों को लागू किया जा रहा है। महंगाई चरम पर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में नेता बहुत है और पद सीमित है और कांग्रेस बड़ी पार्टी का परिवार है तथा यह सारे चेहरे आभामंडल बनायेंगें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में किसी भी किसान ने आत्महत्या नहीं की है और भाजपा के शासन में किसानों ने आत्महत्या की है। वहीं दूसरी ओर कार्यकर्ताओं ने सूर्यकांत धस्माना को वरिष्ठ प्रवक्ता की जिम्मेदारी दिये जाने पर पुष्पगुच्छ देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव महेश जोशी सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।

LEAVE A REPLY