ग्राम प्रधान ने मुशायरे में प्रतिभागियों को किया पुरूस्कृत

0
146

झबरेड़ा(रियाज कुरैशी)। इकबालपुर में एक शाम शहीदों के नाम मुशायरे में आश्रम व मदरसे के बच्चों एवं विकलांगो को राष्ट्रीय मानव अधिकार समिति के अध्यक्ष डॉ वआनंद वर्धन तथा पूर्व राज्य मंत्री मोहम्मद अयाज ग्राम प्रधान एजाज अहमद इकबालपुर शुगर मिल के महाप्रबंधक सुरेश शर्मा,डिप्टी कन्वीनर मोहम्मद आदिल फरीदी व चौ वसुभाष नंबरदार ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा मुशायरे की कवरेज करने गए पत्रकारों को भी शाल देकर सम्मानित किया गया।
मुशायरा में दूरदराज से आए कवियों व शायरों ने अपनी कविताओं एवं शायरी पढ़कर जनता को अपनी और आकर्षित किया प्शायरी व कविता के माध्यम से देश की एकता एवं अंखड़ता बनाए रखने तथा अपने चिरपरिचित अंदाज में भाईचारे का संदेश दिया प् एक शायर ने कहा सितमगरो कि अगर भीड़ है तो होने दो जो अहले हक है वह तादाद से नहीं डरते जिनके दिल में शरीयत का नूर होता है किसी फिरौन और शहदत से नहीं डरते पत्रकारों से बातचीत करते हुए राष्ट्रीय मानव अधिकार कमेटी के अध्यक्ष डॉ आनंद वर्धन ने कहा कि कवि सम्मेलन व मुशायरे का सिर्फ यही उद्देश्य है कि आपस में भाईचारा बने द्वेष खत्म हो उन्होंने कहा राष्ट्रीय मानव अधिकार कमेटी जाति मजहब की सीमाओं को तोड़ते हुए मानव -मानव एक समान का पाठ सिखाती हैप् राष्ट्रीय मानव अधिकार कवि सम्मेलन जैसे कार्यक्रमों को करने के लिए धन की व्यवस्था खुद करती है रुड़की क्षेत्र में राष्ट्रीय मानव अधिकार कमेटी के पत्रकारों सदस्यों के अपहरण को लेकर राष्ट्रीय मानव अधिकार कमेटी के अध्यक्ष डॉ आनंद वर्धन ने कहा यदि हमारे पास लिखित सूचना आई तो हमारी कमेटी पत्रकारों के मामले में संज्ञान लेगी डिप्टी कन्वीनर आदिल फरीदी ने कहा कवि सम्मेलन व मुशायरा से हमारी कमेटी ने भाईचारे को बढ़ावा दिया है। नफरतों को दूर करने का काम किया है ।और आगे भी हमारी कमेटी इस तरह के सामाजिक कार्य करती रहेगी जिससे देश में सभी जाति मजहब के लोग एक होकर भाईचारे को बढ़ावा दें इस मौके मौके पर अब्दुल गफ्फार,फरमान त्यागी एड व,मगन परमार, टीटू,तामीन त्यागी, चौवअजय कुमार,मोहम्मद परवेज अरशद,चौव सुभाष नबरदार, डॉ सविता आर्य, प्रधान एजाज,जमशेद ,इंतजार, कालू, प्रधान सिफ्टेन आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY