रूड़की(रियाज कुरैशी)। रूडकी जिले के उत्तराखंड से 15०० स्वयंसेवक महाकुंभ में यातायात की व्यवस्था में अपना सहयोग देंगे। 7 से 15 अप्रैल तक इस शिविर में पूरे प्रदेश की स्वयंसेवी भाग लेंगे। इस दौरान स्थानीय स्वयंसेवी जो यातयात व्यवस्था में नही होंगे वह भी खानपान की व्यवस्था सम्भालेंगे।
रूड़की जिले के आनन्द स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित पत्रकार वार्ता में संघ प्रचारक उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तरप्रदेश नरेश कुमार विकल ने बताया कि हरिद्वार में शुरू हो रहे महाकुंभ में यातायात व्यवस्था सम्भालने में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 15०० स्वयंसेवी गणवेश में व्यवस्थाएं सम्भालेंगे। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व पुलिस अधिकारियों द्वारा सभी स्वयंसेवियों को प्रशिक्षण देंगे। उन्होंने कहा कि कुम्भ में पुलिस द्वारा बनाये गए 16 सेक्टरों में 16 प्रमुख बनाये गए हैं इसके साथ ही 46 प्वाइंटो पर 1० स्वयंसेवक हर समय मौजूद रहेंगे। दिन और रात की दो शिफटें होंगी। जिसमें 7०० स्वयंसेवी ऐसे है जो कि 24 घण्टे व्यवस्था में उपस्थित रहेंगे वहीं 8०० स्वयंसेवियों में कुछ दिन के 12 घण्टे और कुछ रात के 12 घण्टे अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवियों के आराम और ठहरने के लिए जिले में तीन बेस कैंप बनाये गए हैं जिसमें एक आनन्दरस्वरूप आर्य सरस्वती विधा मन्दिर रूड़की, बीएचएल सरस्वती विधामन्दिर और हरिद्वार के मायापुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल को बेस कैंप के रूप में तैयार किया गया है। इन कैम्पों में स्वयंसेवी ड्यूटी के बाद आराम और खानपान आदि से निवृत होंगे। वार्ता में महामंडलेश्वर स्वामी यतिंदरानन्द,विभाग कार्यवाहक अनुज आदि शामिल रहे।