हरीश रावत विचारमंच के प्रदेश अध्यक्ष शांतिभंग में गिरफ्तार

0
148

अफसरों के साथ फोटोशूट का ‘चस्काÓ
प्रमुख संवाददाता
देहरादून। उत्तराखण्ड में देखने को मिलता आ रहा है कि कुछ मंच व संगठनों के पदाधिकारी स्वंय-भू बनकर अफसरों के पास उन्हें गुलदस्ता व शॉल भेट करने के लिए जाते हैं और उनके साथ फोटोशूट कराकर वह उसे सोशल मीडिया पर साझाकर यह दिखाने की कोशिश करते हैं कि उनके अफसरों के साथ कितने अच्छे सम्बन्ध हैं। ऐसा ही कुछ हरीश रावत विचारमंच के प्रदेश अध्यक्ष सहित तीन लोगों को जब पुलिस ने शांतिभंग में गिरफ्तार किया तो यह बात सामने आई कि प्रदेश अध्यक्ष अकसर पुलिस अफसरों व प्रसिद्ध विभूतियों को फूल गुलदस्ता व उन्हें शॉल भेट करने के लिए जाता है और उनके साथ फोटो खिचवाकर वह अपने इलाके में अपने आपको एक बडा नेता दिखाने की कोशिश करता है ऐसी चर्चाएं प्रदेश अध्यक्ष के इलाके में सुनने को मिली?
मिली जानकारी के अनुसार हरीश रावत विचारमंच के प्रदेश अध्यक्ष बंजारावाला निवासी गुल मौहम्मद, नूर अहमद, नसीम अहमद एक ही मौहल्ले में रहते हैं। बताया जा रहा है कि मौहल्ले में 15 फीट की सडक है। आरोप है कि गुल मौहम्मद अपनी कार सडक पर खडी कर देता है जबकि नसीम अहमद के पास छोटा हाथी है रास्ते में कार खडी होने की वजह से नसीम अहमद को छोटा हाथी ले जाने में दिक्कत होती है जिसको लेकर उनमें अकसर विवाद होता रहता है ऐसी चर्चाएं हैैं। बताया जा रहा है कि इस बार भी कार रास्तेे में खडी करने को लेकर गुल मौहम्मद, नूर अहमद और नसीम अहमद में विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद के दौरान दूसरे पक्ष पर गुल मौहम्मद ने अपना खूब रौब गालिब किया और बताया कि उसके बडे-बडे अधिकारियों से सम्बन्ध हैं और उनसे वह रोज मिलता जुलता है। चर्चा है कि दोनो पक्षों में जमकर विवाद हुआ और नौबत गाली-गलौच और मारपीट तक पहुंची। मौके पर आई पुलिस ने दोनो पक्षों को समझाने का काम किया लेकिन जब वह पुलिस के समझाने पर भी शांत नहीं हुये तो पुलिस ने दोनो पक्षों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। अब सवाल यह है कि कब तक कुछ स्वंय-भू नेता पुलिस अफसरों के पास जाकर उन्हें सम्मानित कर उनके साथ फोटोशूट कराने का खेल खेलते रहेंगे जिसके चलते वह अपने इलाके में अपने आपको पॉवरफुल दिखाते रहेंगे?

LEAVE A REPLY