दो साल से नहीं है पानी माननीय खामोश!

0
222

विधायक के गृह क्षेत्र में बूंद-बूंद को तरसते लोग
रुद्रप्रयाग। विधायक के गृह क्षेत्र नगरासू में पानी की समस्या बनी हुई है। एक बाल्टी पानी के लिए लोगों को कई किमी की दौड़ लगानी पड़ती है। ग्रामीणों ने जल्द पानी की समस्या दूर नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। बदरीनाथ राजमार्ग से सटे नगरासू क्षेत्र में पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है। ग्रामीण पानी के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं। एक बाल्टी पानी के लिए भी ग्रामीणों को कई किमी की दौड़ लगानी पड़ रही है। नगरासू इलाका रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी के गृह क्षेत्र में आता है। ऐसे में लोगों में काफी आक्रोश बना हुआ है।
ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नगरासू इलाके में कई दिनों से पेयजल संकट बना हुआ है। जनता को एक बाल्टी पानी लेने के लिए प्राकृतिक स्रोतों से प्यास बुझा रहे थे लेकिन ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का डंपिंग क्षेत्र हो जाने के कारण वह भी सूख गया है। ग्रामीणों का कहना है कि 2०18 से जिला प्रशासन व जल संस्थान को समस्या से अवगत करा रहे हैं लेकिन कोई सुध लेने के लिए तैयार नहीं है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का निर्माण शुरू होने के बाद से हालात और भी दयनीय हो गए हैं। कार्यदायी संस्थाओं द्वारा डंपिंग जोन पेयजल स्रोतों के पास बनाए गए हैं, जिससे पेयजल संकट पैदा हो गया है। दूरस्थ इलाकों की क्या स्थिति होगी यह अपने आप में स्पष्ट ही है। बीते तीन सालों से जल संस्थान व प्रशासन को स्थिति से अवगत कराने के बाद भी हालात सुधरने के बजाय दिनों दिन खराब होते जा रहे हैं। ग्रामीणों ने जल्द पेयजल व्यवस्था ठीक नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
वहीं जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संजय सिंह ने कहा कि बारिश न होने के कारण पयेजल स्त्रोत सूखने के कगार पर हैं, जिस कारण ऐसे इलाकों में टैंकर के जरिए पानी की सप्लाई की जा रही है। वही रेलवे विकास निगमके अधिकारी ने बताया है कि हमने पेयजल आपूर्ति के लिए संबंधित विभाग को जिलाधिकारी के माध्यम से धनराशि जमा करवा दी है। पेयजल आपूर्ति करना रेलवे विकास निगम का नहीं है। यदि जिला प्रशासन को रेलवे विकास निगम से सहयोग चाहता है तो वे अपने टैकरो से जनहित में आपूर्ति करने के लिए तैयार है।

LEAVE A REPLY