डीएफओ ने विनती स्वीकारी,गंगा तट पर विकसित होगी पर्यटक फुलवारी

0
213

ऋषिकेश-जिला गंगा सुरक्षा समिति की दो माह पूर्व हुई बैठक में समिति के नामित सदस्य पर्यावरणविद विनोद जुगलान द्वारा गंगा कैचमेंट एरिया में सुरक्षा प्रबन्ध किये जाने के साथ साथ गंगा के तटीय क्षेत्र में पौधरोपण कर बर्ड वॉचिंग पॉइंट विकसित करने के सुझाव को प्रभारी वनाधिकारी राजीव धीमान ने गम्भीरता से लेते हुए ऋषिकेश वनक्षेत्र की वीरभद्र वनबीट अन्तर्गत 15 हेक्टेयर प्लांटेशन से गंगा की ओर लगते हुई लगभग डेढ़ हेक्टेयर वनभूमि पर पौधरोपण के लिए भूमि निरीक्षण के वनक्षेत्राधिकारी ऋषिकेश को निर्देश दिए है।निर्देशों के अनुपालन में वनक्षेत्राधिकारी ऋषिकेश एमएस रावत ने समिति के नामित सदस्य विनोद जुगलान एवं विभागीय अधिकारियों के साथ उक्त भूमि का भौतिक निरीक्षण कर आख्या उच्चाधिकारी को प्रेषित की।विनोद जुगलान ने बताया कि उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून से लक्कड़ घाट के समीप 15 हेक्टेयर वनभूमि पर पिछले साल लगाए गए पौधों सहित वन्यजीवों की निगरानी के लिए वॉच टावर एवं गंगा तट पर आने वाले श्रद्धालुओं सहित स्थानीय युवा खिलाडिय़ों को वर्षा से बचाव के लिए रेन शेड बनवाने का भी आग्रह किया है।जिसके प्रत्योत्तर में उन्होंने अगले वित्त वर्ष में निर्माण का भरोषा दिया है।भूमि का जीपीएस निरीक्षण किया जा चुका है।स्थानीय राम भट्ट का कहना है कि गंगा तट पर उपवन और फुलवारी विकसित किये जाने से जहाँ श्रद्धालुओं को गंगा तक आने में सुविधा होगी वहीं दूसरी ओरसुबह शाम सेना भर्ती के लिए तैयारी का अभ्यास करने वाले स्थानीय युवाओं को टीनशेड निर्माण के बाद बारिश से बचाव होसकेगा।पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शांति प्रसाद थपलियाल ने सुझाव पर हर्ष व्यक्त करते हुए स्वागत योग्य कदम बताया है।निरीक्षण के दौरान मौके पर वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश एमएस रावत,वन दारोगा राम पाल पाठक,वन दरोगा स्वयम्बर दत्त कण्डवाल,वनबीट अधिकारी राजेश बहुगुणा,वनआरक्षी सुभाष बहुगुणा,वनकर्मी मनोज कुमार भोला,सुरेश सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY